लखनऊ दैनिक जागरण में वरिष्ठ संवाददाता धीरज त्रिपाठी ने अब अपनी नई पारी ईनाडु समूह के ईटीवी भारत के साथ जुड़कर शुरू की है। उन्होंने प्रिंट मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया में नई पारी शुरू की है। धीरज जागरण से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और धारदार रिपोर्टिंग करने वाले युवा पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। जागरण से पहले पायनियर में धीरज बतौर ब्यूरो रिपोर्टर सेवाएं दे चुके हैं। अब ईटीवी भारत के लखनऊ ब्यूरो में ज्वॉइन किया है।
नेशनल वॉयस न्यूज चैनल के लखनऊ स्थित डिजिटल विंग आफिस से इमरान खान ने इस्तीफा दे दिया है. वे ईटीवी भारत, हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं जहां उन्हें कंटेंट एडिटर का पद मिला है. झांसी निवासी इमरान चार साल से मीडिया में हैं और पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल यूनिवर्सिटी से की है.