ये INDIA NEWS में क्या हो रहा है। हर बार की तरह मासिक सेलरी अब तक न मिली। सारे कर्मचारी सर पकड़ के बैठे हैं। गजब की लाचारी है। फेस्टिवल सर पर और जेब हवा। वाह रे। ये कैसा संस्थान है। दिखावे के लिए तो मालिक सिर पे पगड़ी बांध करोड़ों लुटा देता है। कहने को तो सब बहुत कहते-सुनते हैं पर दूसरे महीने का 14 दिन भी निकल गया और कर्मचारी अपना अब तक बैंक का एकाउंट ही चेक कर रहा है। पीने का पानी तक रीजनल आफिस में नहीं रहता सरकार। सिस्टम खराब। आपको बता दूं आफिस के बाहर मत देखिये। गैरों को धोखा देने के लिए लाइट लगा दी गई है। हैप्पी दिवाली लिख दिया गया है। पर अंदर काम करने वाले गरीब कर्मचारियों की सैलरी अब तक नहीं आई है।
उधर, एपीएन न्यूज के कर्मी दो महीने से एक तुगलकी फरमान से परेशान हैं. सबसे पहले फरमान में कहा गया कि सभी कर्मचारी अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट का यूजर नेम लिख कर जमा करायें. उसके बाद नोटिस बोर्ड पर लगा कि संस्थान के सभी पोस्ट्स को फेसबुक ट्टीटर पर लाईक शेयर रीट्वीट जरूर करें… इस दिवाली के महीने में तो हद हो गई.. सबकी सैलेरी से 10% पैसा ये कह कर काटा गया कि आपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया… सब जगह बोनस मिलता हैं और यहां पैसा काट लिया गया…. ये सब तब है जब सोशल मीडिया की बकायदा बीस से ज्यादा लोगों की टीम है.. वह टीम करती क्या है, भगवान जानें… एपीएन न्यूज नोएडा के कर्मी कुछ बोलते नहीं क्योंकि हर ओर नौकरी का संकट है… यहां का मैनेजमेंट हर महीने किसी न किसी बहाने इंप्लाई का पैसा कटाता है, चाहें लेट आने का मामला हो या दस मिनट पहले चले जाने का मामला हो… हर मामले में पैसा कटता है… सोशल मीडिया इस्तेमाल नहीं करने पर सेलरी काटे जाने के मुद्दे पर जब सब लोगों ने एकसाथ विरोध जताया तो अभी कल बोले हैं कि सबके पैसे वापस होंगे… यह भी कहा गया है कि दिवाली के दो दिन पहले पैसे वापस किया जाएगा…
Comments on “‘इंडिया न्यूज’ वाले कर रहे हैं सेलरी का इंतजार, ‘एपीएन न्यूज’ में बात-बात पर कट जाती है सेलरी”
Salary mil gayi hai jhuthe khabar hai
Saliri mil gaye hai
Sahara media me bhi ahi haal hai. Saharasri ki maujudgi me abtak mediakarmi ko vetan nahi mila hai.jabki parabanking ke karmi chhali kaat rahe hain.Ek saal se vakaya vetan nahi mila hai. purane sabhi karmiyon ko majithiya ke naam par thag liya gaya. Saharasri ko dhyan dena chahiye.