Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

प्रधानमंत्री की सतर्कता से मीडियाकर्मियों की जान बचने पर सीनियर कैमरामैन ने भेजा मोदी को धन्यवाद पत्र

गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सतर्कता से एक कैमरामैन की जान बच गई। प्रधानमंत्री के इस तरह की जागरूकता के देखते हुए टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और ईटी नाऊ के सीनियर कैमरामैन अतुल रामचंद कदम ने माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद पत्र भेजा है। पत्र का प्रारूप नीचे देखें…

<p>गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सतर्कता से एक कैमरामैन की जान बच गई। प्रधानमंत्री के इस तरह की जागरूकता के देखते हुए टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और ईटी नाऊ के सीनियर कैमरामैन अतुल रामचंद कदम ने माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद पत्र भेजा है। पत्र का प्रारूप नीचे देखें...</p>

गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सतर्कता से एक कैमरामैन की जान बच गई। प्रधानमंत्री के इस तरह की जागरूकता के देखते हुए टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और ईटी नाऊ के सीनियर कैमरामैन अतुल रामचंद कदम ने माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद पत्र भेजा है। पत्र का प्रारूप नीचे देखें…

सेवा में,
प्रधानमंत्री कार्यालय, भारत सरकार
विषय – कैमरा मैन को अपकी सजगता के कारण मिला जीवन दान

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,

मैं अतुल रामचंद कदम मीडिया जगत में विगत एक दशक से कैमरामैन की पोस्ट पर काम कर रहा हूं। मैं भली-भांति जानता हूं कि कैमरा मैन को ख़बर के दौरान किस तरह की विसंगतियों, दुर्लभ पथ, विषम परिस्थियों में अपने काम को अंजाम देना होता है। कैमरामैन की हमेशा अपनी पुरजोर कोशिश करता है कि दर्शकों के सामने बेहतर विजुअल्स प्रदान कर सके। विचित्र ऊहा-पोह की स्थित में रहकर उसे कवरेज करना होता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक छोटी सी चूक उसके जान से कब खेल जाती है, पता ही नहीं चलता। महोदय मुझे  मैं टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन महाराष्ट्र संगठन के उपाध्यक्ष पद को सुशोभित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह संगठन विगत कई दशकों से मुंबई समेत महाराष्ट्र के टीवी पत्रकारों के हित में काम कर रही है। महोदय हमने यह आभाष किया है कि टीवी पत्रकारों पर हमेशा हमले होते रहते हैं। कैमरामैन के ऊपर तो हमले की तलवार हमेशा लटकी रहती है। महोदय आपकी सक्रियता की वजह से गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र-नर्मदा सिचाई योजना के उद्घाटन के दौरान डीडी न्यूज के कैमरामैन की जान बची।

महोदय आपकी सजगता, कार्यकुशलता, एवं चहुंमुखी निगाह की वजह से ही यह सब संभव हो सका है। आपकी सजगता को धन्यवाद कहने के लिए शब्द असमर्थ हैं। यह साबित हो गया कि सच्चे में आप देश के चौकीदार हैं। वैसे तो अपने लक्ष्य को भेदने के लिए कैमरामैन की नजर हमेशा पैनी होती है, परन्तु आपकी पैनी नज़र ने हमारे कैमरामैन भाई को जीवनदान दिया। महोदय आपके द्वारा दिये गये इस जीवनदान के लिए हम लोग हमेशा ऋणि रहेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंत में मैं आपको ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आपकी सजगता, सक्रियता ने एक भाई को काल के गाल से बचाया।

अतुल रामचंद कदम

Advertisement. Scroll to continue reading.

सीनियर कैमरामैन, ईटी नाऊ,
उपाध्यक्ष, टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मुंबई, महाराष्ट्र

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. ambrish

    September 2, 2016 at 7:03 am

    IT shall also be ensured that no departmental action is taken against the concerned camera person as he has left the camera unattended.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement