Dilip C Mandal : एनडीटीवी साढ़े चार साल जनता का भरोसा जीतने की कोशिश करता है ताकि पाँचवें साल चुनाव के समय बीजेपी के पक्ष में हवा बना सके। उस बात के पक्ष में मेरे पास NDTV के कम से कम पाँच ओपिनियन पोल हैं जो बीजेपी के पक्ष में किए गए। सारे ग़लत साबित हुए।
NDTV ने BSP, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल को आगे दिखाने की ग़लती कभी नहीं की। जबकि इनकी अक्सर सरकार बनती है। यूपी चुनाव में NDTV फिर से यही करने वाला है।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल की एफबी वॉल से.
Comments on “यूपी चुनाव में NDTV बीजेपी के पक्ष में हवा बनाएगा!”
दिलीप मंडल जी, आपके आंकड़े भी एनडीटीवी की तरह फर्जी होते हैं। अगर आपके तर्क सही हैं तो बिहार में भी एनडीटीवी ने बीजेपी के समर्थन में हवा बनाई होती? दिल्ली में भी यही काम किया होता? दरअसल आप इन दिनों पत्रकारिता छोड़ कर राजनीति कर रहे हैं। आपको शरद यादव को मक्खन लगा रहे हैं। अपना भविष्य सजाने में जुटे हैं। लगे रहिए लेकिन लोगों को गुमराह मत कीजिए। वैसे भी रवीश बुरा मान जाएगा तो आपकी ले लेगा। इन दिनों एनडीटीवी का मतलब रवीश है। आप नहीं जानते क्या?
प्रिय दिलीप मंडल जी आप किस समाज से ताल्लुकात रखते है , में नहीं जानता but इतना जानता हूँ आज का मीडिया भडुआ है नाकि ब्राह्मण वादी और बनियावादी , यहाँ सेटिंग का खेल चलता है जिसकी अच्छी सेटिंग है वह पत्रकार है और जिसकी सेटिंग नहीं वह पत्रकार नहीं । मीडिया में ना ही क्वालिटी की जरूरत है और नाही अनुभव और एजुकेशन की , हां अगर भड़ुआगिरी आप कर सकते है so you will getting good positions in the field of the journalism
NDTV does not conduct it’s own opinion poll nowadays like some other channels, I can say that as an active viewer. It just presents summary of other channels’ surveys. So, where is the question of making waves for any one party. It focuses most on the coverage of rallies and interactions with voters apart from discussions with on-field reporters.