टाटा स्काई ने अपने ऐप ‘टाटा स्काई एवरीवेयर टीवी’ का सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री कर दिया है. इसका मतलब है कि अब यूजर ऐप पर 80 चैनल फ्री देख सकते हैं. इससे पहले यूजर्स को इस सर्विस के लिए 60 रुपए महीने देना होते थे.
टाटा स्काई ने अपने ऐप को अक्टूबर 2013 में लॉन्च किया था जिस पर 80 लाइव चैनल्स आते हैं. ये ऐप एंड्रॉइड के साथ iOS और विंडोज यूजर्स के लिए भी है. हालांकि, फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा अभी विंडोज यूजर्स के लिए नहीं है.
यूजर को फ्री टाटा स्काई के फ्री चैनल्स का मजा लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट डिवाइस में ऐप डाउनलोड करना होगी. इसके बाद सर्विस को डिवाइस में एक्टिव करना होगी. इसके लिए टाटा स्काई की तरफ से आपकी सब्सक्रिप्शन ID पर एक SMS आएगा. जैसे ही आप SMS की जानकारी ऐप में सबमिट करेंगे आपकी फ्री सर्विस एक्टिव हो जाएगी.
Comments on “Tata Sky का ऐप डाउनलोड कीजिए और 80 चैनल फ्री में देखिए”
[video]d[/video]
[b][/b]
Fhiofg
Good morning my first year
Tofhoovh
:(:p:p:)