
गिरीश मालवीय-
केजरीवाल ने तो आज दिल्ली विधानसभा में धोती ही खोल दी … अरविंद केजरीवाल ने भरी हुई विधान सभा में सबके सामने मोदी की पोल खोलते हुए बीजेपी के एक बहुत बड़े नेता से हुईं लंबी चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि उस नेता ने काफी बातें बताई हैं। कुछ बातें ऐसी जिसको सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। उस नेता ने कहा कि आपको क्या लगता है मोदी जी अडानी की इतनी मदद क्यों करते हैं।

मैंने कहा दोस्त हैं इसलिए करते हैं। उसने कहा कि बस इसलिए। कहता है मोदी जी ने आजतक किसी के लिए कुछ नहीं किया। पत्नी के लिए कुछ नहीं, मां के लिए कुछ नहीं , भाई के लिए कुछ नहीं, दोस्त के लिए इतनी मेहरबानी।
मैंने पूछा फिर क्या मामला।
कहता है खुद सोचो। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की आई। बात सिर्फ अडानी ग्रुप की होती तो साइड हो लेते लेकिन यहां तो सारी एजेंसी बचाने में लग गई हैं। अडानी तो केवल फ्रंट है, सारा पैसा मोदी जी का लगा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उसने कहा कि अडानी सिर्फ पैसा को मैनेज करता है। सारा का सारा जो पैसा है वो मोदी का लगा है। कल को जांच हो गई तो अडानी नहीं बल्कि मोदी डूबेंगे।
मैंने कहा मोदी को पैसे की क्या जरूरत, उनके आगे कोई न पीछे कोई।
उसने कहा कि पैसे की हवस होती है। जिस दिन दुनिया का दूसरा सबसे अमीर अडानी बना था, वह अडानी नहीं मोदी बना था। उनका लक्ष्य दुनिया का सबसे धनवान आदमी बनना है।
आज तो वाकई सफेद दाढ़ी में हाथ डाल दिया हैं केजरीवाल ने। देखना ये है कि केजरीवाल के इस बयान को मीडिया कितना चलाता है।
One comment on “अडानी सिर्फ मैनेज करता है, सारा का सारा पैसा मोदी का लगा है : केजरीवाल”
Har har modi ghar ghar modi
Buri nazar Wale tera mu kala