शख्सियत 2021 अवॉर्ड के लिए विजेंद्र सोलंकी को चुना गया…. विजेंद्र सोलंकी राजस्थान के एंकर हैं…ये अवॉर्ड शो जयपुर के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित हुआ…. अभिनेता राकेश बैदी, अभिनेत्री और न्यूज एंकर चारू मलिक ने उनको अवॉर्ड दिया
विजेंद्र सोलंकी राजस्थान के रीजनल न्यूज चैनल फर्स्ट इंडिया के एंकर हैं. वे बेबाक डिबेट शो ‘जवाब तो देना पड़ेगा’ के लिए राज्य में लोकप्रिय हैं… विजेंद्र सोलंकी फर्स्ट इंडिया के फाउंडर मेम्बर में से एक हैं…
अपने पत्रकारिता के 10 सालों के करियर के दौरान विजेंद्र सोलंकी समाचार प्लस, जी न्यूज में काम कर चुके हैं… विजेंद्र सोलंकी फर्स्ट इंडिया में प्राइम टाइम शो और डिबेट करते हैं…
विजेंद्र सोलंकी को शख्सियत अवॉर्ड कोरोना काल में संवेदनशील एंकरिंग और समाज को टीवी के माध्यम से जागरूक करने के लिए दिया गया है… विजेंद्र सोलंकी हरियाणा के गुरुग्राम जिले के गांव वजीराबाद से आते हैं और उनकी पढ़ाई गांव में ही हुई… विजेंद्र सोलंकी के पास पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री है….