
आसिफ खान को फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल और न्यूज़ पेपर का बिज़नेस हैड बनाया गया है।
आसिफ खान ने अपने मीडिया करियर की शुरुआत साल 2008 में ईटीवी नेटवर्क से की। कुछ समय ईटीवी राजस्थान डेस्क हैदराबाद में कार्य करने के बाद दिल्ली में सीएनएन आईबीएन में कार्य किया। साल 2010 में ईटीवी राजस्थान में बतौर स्पेशल रिपोर्टर जॉइन किया।
स्पेशल क्राइम रिपोर्टर की पोज़िशन पर कार्य करते हुए आसिफ खान ने कई बड़ी खबरें दर्शको तक पहुँचाई। इस दौरान कई बड़े स्टिंग ऑपरेशन और स्पेशल स्टोरीज के लिए आसिफ खान को चार बार मुख्यमंत्री राजस्थान के द्वारा बेस्ट क्राइम रिपोर्टर का अवार्ड दिया गया।
साल 2010 से बेस्ट प्रॉपर्टी शो का मिल रहा अवार्ड। आसिफ खान के रियल एस्टेट शो रियलिटी चेक और बाद में प्रॉपर्टी शो को लगातार 12 साल से क्रेडाई की ओर से बेस्ट रियल एस्टेट शो का अवार्ड मिल रहा है।
अधूरी आस कार्यक्रम ने माइनॉरिटी में बनाई अलग पहचान। आसिफ खान ने इस दौरान माइनॉरिटी के खास प्रोग्राम अधूरी आस के जरिए राजस्थान के अलग अलग शहरों में अपनी अलग पहचान बनाई है और कई अल्पसंख्यक मामलों को अपनी आवाज़ द्वारा उठाया और उनको अंजाम दिया।
बिज़नेस सेक्टर में आसिफ खान की है अलग पहचान। सीएनएन ibn, इटीवी नेटवर्क, ज़ी मीडिया और अब फर्स्ट इंडिया न्यूज में रहते हुए आसिफ खान ने चैनल के लिए बिजनेस (वीआईपी बिज़नेस) के लिए लम्बे समय तक कार्य किया है। रियल एस्टेट का खास शो “द प्रॉपर्टी शो” आज ग्राहकों और रियल एस्टेट कारोबारियो के लिए खासा प्रोग्राम है और इस प्रोग्राम ने रियल एस्टेट और बिल्डर को एक खास पहचान दिलाई।
अपने मीडिया कॅरियर में आसिफ खान ने जगदीश चन्द्र को हमेशा अपना मेंटर और Inspiration माना माना है। एमिटी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद आसिफ खान ने जर्नलिज्म में मास्टर्स और स्पेशल स्टोरीज व स्टिंग ऑपरेशनस में अपना स्पेशलाइजेशन किया है।