भारत की हार के बाद महुआ मोइत्रा ने मोदी की तरफ मारा ये सियासी छक्का!

Share the news

ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से मैच जीत गई. वह सातवीं बार विश्व विजेता बनी है. कंगारूओं में जश्न है तो इधर भारत में पसरी मायूसी के बीच लोग हार का ठीकरा फोड़ने के लिए किरदार निकाल लाए हैं. कहीं पनौती तो कोई मनहूस कहकर एक व्यक्ति विशेष को टारगेट कर रहा है.

लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने करारा शॉट खेला है. उन्होंने सीधा सियासी छक्का मारा है. महुआ ने एक्स पर लिखा, ‘अन्य खबरों में: अहमदाबाद स्टेडियम का नाम बदल दिया गया’ “भारत जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप फाइनल हार गया” और.. “Breaking News..ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री के घर ED का छापा.”

महुआ मोइत्रा के ट्वीट पर ऋषि चौधरी नाम के यूजर ने लिखा है कि, ‘किसी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया ने धमकी दी कि यदि ऑस्ट्रेलिया हार गया तो कोयला ब्लॉक सौदा रद्द कर दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की हार पर लिखा है, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’ जिसपर राजाबाबू नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘2014 स्टैंड विद यू ही चल रहा है, ट्रॉफी नहीं मिली।’

अब जरा 2014 और उससे पहले के ये आँकड़े पढ़ लीजिए, क्या कहते हैं? पेशे से इंजिनियर रियाज़ ने जुटाकर एक्स पर पोस्ट किये हैं. रियाज लिखते हैं.. Prime Minister Indira Gandhi, 1983 ICC World Cup : WON

Prime Minister Dr. Manmohan Singh

2007 T20 World Cup : WON
2011 ODI World Cup : WON
2013 Champions Cup : WON

Prime Minister Narendra Modi

2014 T20 World Cup : LOST
2015 ODI World Cup : LOST
2016 T20 World Cup : LOST
2017 Champions Cup: LOST
2019 ODI World Cup : LOST
2022 T20 World Cup : LOST
2023 ODI World Cup : LOST

Panuati Hatao, Desh Bachao Jeetega INDIA, Jeetega World Cup 2027

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *