Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

आकाशवाणी के साउंड प्रूफ कमरे की आवाज़ आज जंतर मंतर से गूंज रही है, कई सांसद पहुंचे

जंतर मंतर, एक ऐसी जगह जहाँ वाकई जंतर भी है और मंतर भी, महज़ फ़र्क़ इतना है कि सफलता रुपी जंतर बनाने में कितना पसीना आपने बहाया है और कितने प्रभावी मन्त्र यानी नारे बुलंद किये गए हैं। जब ख़ामोशी इतनी बढ़ जाए की इन्साफ के लिए उठी हर आवाज़ को दबा दिया जाए कुचल दिया जाए, तब आवाज़ उठती है जंतर मंतर से।  हर आवाज़ अकेली होती है लेकिन सच्चाई की आवाज़ को न दबाया जा सकता है न कुचला जा सकता है, एक से दो, दो से चार, चार से आठ, आवाज़ों का सिलसिला बढ़ता गया और आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर का हौसला भी, ये हौसला तब और बुलंद और गगन भेदी नारों से पूरा जंतर मंतर गूँज गया, जब आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर की आवाज़ को साथ मिला शिमला के भाo जo पाo सांसद श्री वीरेंद्र कश्यप जी का,  गोंदिया महाराष्ट्र के भाo जo पाo सांसद श्री नानाभाउ पटोले जी का और अकोला महाराष्ट्र के भाo जo पाo सांसद श्री संजय धोत्रे का।

जंतर मंतर, एक ऐसी जगह जहाँ वाकई जंतर भी है और मंतर भी, महज़ फ़र्क़ इतना है कि सफलता रुपी जंतर बनाने में कितना पसीना आपने बहाया है और कितने प्रभावी मन्त्र यानी नारे बुलंद किये गए हैं। जब ख़ामोशी इतनी बढ़ जाए की इन्साफ के लिए उठी हर आवाज़ को दबा दिया जाए कुचल दिया जाए, तब आवाज़ उठती है जंतर मंतर से।  हर आवाज़ अकेली होती है लेकिन सच्चाई की आवाज़ को न दबाया जा सकता है न कुचला जा सकता है, एक से दो, दो से चार, चार से आठ, आवाज़ों का सिलसिला बढ़ता गया और आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर का हौसला भी, ये हौसला तब और बुलंद और गगन भेदी नारों से पूरा जंतर मंतर गूँज गया, जब आकाशवाणी के कैज़ुअल एनाउंसर की आवाज़ को साथ मिला शिमला के भाo जo पाo सांसद श्री वीरेंद्र कश्यप जी का,  गोंदिया महाराष्ट्र के भाo जo पाo सांसद श्री नानाभाउ पटोले जी का और अकोला महाराष्ट्र के भाo जo पाo सांसद श्री संजय धोत्रे का।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आकाशवाणी के साउंड प्रूफ कमरे की आवाज़ आज जंतर मंतर से अपने नियमितीकरण के अधिकार के लिए गूँज रही है।  एक अगस्त 2016 से शुरू ये महा अभियान तब तक चलेगा जब तक आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर को नियमितीकरण के उस अधिकार को नहीं दे देती जिसकी अनुशंसा माननीय सर्वोच्च न्यायालय और संसदीय समिति ने की है। तीन अगस्त 2016 से कैज़ुअल एनाउंसर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं, तीन अगस्त को अखिल भारतीय आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर / कमपीअर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता अपने कैज़ुअल उद्घोषक साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे। आज चार अगस्त को अखिल भारतीय आकाशवाणी कैज़ुअल एनाउंसर / कमपीअर्स यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता मनोज कुमार पाठक अपने कैज़ुअल उद्घोषक सहकर्मियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं।

मूल खबर….

Advertisement. Scroll to continue reading.

Click to comment

0 Comments

  1. Kashinath Matale

    August 5, 2016 at 11:40 am

    All the Best to the protesters of Akashwani’s casual employees who were doing dharna at Jantar Mantar.
    Thanks Nanabhau Patole for participate in the Dharna.
    United We Stand !!!
    Divided We Fall !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement