सौमित्र रॉय-
बीबीसी पर छापा याद है? याद कीजिए दलाल गोदी मीडिया ने किस बेशर्मी से बीजेपी आईटी सेल की सुपारी पर एक विदेशी मीडिया को फेक न्यूज चलाकर बदनाम किया था?
अब इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि बीबीसी ने कोई टैक्स चोरी नहीं की।

बंद कीजिए टीवी देखना। ऐसी फर्ज़ी खबरों को हाइप देना। संभव हो तो सच ढूंढिए और ऐसे गोदी चैनलों के पिछवाड़े पर लात जमाइए। अपने मित्रों और फॉलोअर्स से मैं यही उम्मीद करता हूं।
देखें ये फेक न्यूज़…


One comment on “बीबीसी ने कोई टैक्स चोरी नहीं की, इनकम टैक्स विभाग का आया बयान!”
ये आ सत्य डॉट कॉम बाले लोग क्यों नहीं बहस कर रहे हैं
इनलोगों ने जैसे kaalutosh मुकेश रविशं और इनके जैसे झूठे लोग जो हर बात को मोदी जी के विरोध करने के चक्कर में देश को बदनाम करते रहते हैं