भारत की चर्चित वेबसाइट भड़ास यानि www.Bhadas4Media.com को दो पत्रकारों की जरूरत है. हिंदी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए. अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद ठीकठाक हो. खुद का लैपटाप हो. दो-चार साल कार्य का अनुभव हो. पत्रकारिता में डिग्री-डिप्लोमा न हो तो भी चलेगा लेकिन मीडिया की दुनिया की बारीक समझ हो. जरूरी नहीं कि दिल्ली में हों, देश के किसी भी कोने में हों, चलेगा. घर से भी काम कर सकते हैं. सेलरी कार्य और योग्यता के अनुसार.
ऐसे वरिष्ठ लोग भी अप्लाई कर सकते हैं जो इन दिनों बेरोजगार हो और अपना नाम पहचान गोपनीय रखकर भड़ास के साथ कुछ वक्त तक काम करने के इच्छुक हों. इनके साथ भी शर्त वही है जो उपर उल्लखित है. हिंदी टाइपिंग और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद ठीकठाक होना चाहिए. 7 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. पता yashwant@bhadas4media.com है.
Comments on “भड़ास में वैकेंसी, अप्लाई करें”
Working as beauro chief in city times in आँत maharagganJ up
Past in dainik jagaran.
Eligible to your requirements
🙄