भारत24 का कॉन्क्लेव दिल्ली के ताज पैलेस होटल में ..नितिन गडकरी , गोविंदा फिल्म अभिनेता और विद्युत जामवाल कार्यक्रम में पहुंचे ..
भारत 24 नए भारत के ऐसे नायकों को कर रहा है सम्मानित जिन्होंने देश की तरक्की में योगदान दिया है ..फिल्म अभिनेता गोविंदा कार्यक्रम में सेलिब्रिटी होस्ट रहे..सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र देश के विकास में योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित किया ..उदयपुर से लेकर लखनऊ तक हुए भारत 24 के इस कार्यक्रम में कई हस्तियों को सम्मनित किया गया ..अब यह कारवां दिल्ली आ पहुंचा है ..सुपर इंडियन के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , अर्जुन राम मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे..


