भोपाल : द सूत्र बहुत ही जल्द राजस्थान से भी शुरू होने जा रहा है। राजस्थान प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार चक्रेश महोबिया को दी गई है, जो राजस्थान के एडिटर भी रहेंगे। द सूत्र के एडिटर इन चीफ और डायरेक्टर आनंद पांडे हैं। द सूत्र के मैनेजिंग एडिटर और डायरेक्टर हरीश दिवेकर हैं।
मध्य प्रदेश के रीवा होशंगाबाद क्लस्टर के हेड शादाब खान ने पब्लिक वाइब को छोड़कर अब रीजनल न्यूज़ चैनल टीवी27 में होशंगाबाद रिपोर्टर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. पब्लिक वाइब ने पहले भी कुछ कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किया था.इतना ही नहीं कम्पनी ने कर्मचारियों का न तो इनक्रीमेंट लगाया और ना ही नए कर्मचारियों को हायर किया .. कंपनी की तरफ से लागतार काम के प्रेशर के चलते कई कर्मचारियों ने इसमें से रिज़ायन दे दिया और कई कर्मचारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया …इसी के चलते अब कर्मचारियों ने अन्य संस्थाओं में जाने का फैसला किया है.
सन्मार्ग हिंदी अखबार, मॉर्निंग इंडिया अंग्रेजी अखबार व उर्दू न्यूज़ पेपर अवामी न्यूज़ के साथ ही न्यूज़ चैनल लाइव 7 टीवी का यूपी ब्यूरो चीफ संतोष कुमार तिवारी को नियुक्त किया गया है.
युवा पत्रकार योगेश मुतरेजा ने 2 साल के बाद नेटवर्क 10 से अपनी पारी को विराम दे दिया है. वे सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर तैनात थे और स्पेशल प्रोग्राम व रनडाउन देख रहे थे. योगेश को मीडिया में 8 साल हो गए हैं. योगेश नई पारी की शुरुआत चैनल इंडिया डेली लाइव से करने वाले हैं.
अवनीश शर्मा ने फिर से hnn 24*7 में इनपुट हेड के पद पर कमान संभाली। साल 2019 में भी अवनीश शर्मा ने बतौर इनपुट हेड कमान संभाली थी hnn में। अवनीश शर्मा टोटल टीवी में न्यूज co-ordinator, समाचार प्लस इनपुट प्रोड्यूसर,abtar स्टार न्यूज़ इनपुट हेड, यूपी न्यूज इनपुट हेड, k news इनपुट हेड,news1india में मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर, aastha tv सोशल मीडिया मैनेजर, के पद पर कार्य कर चुके है।