आजतक न्यूज़ चैनल की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने अपने घर का एक फ़ोटो साझा किया है जिसमें वर्क फ्राम होम के तहत घर में ही आजतक का अस्थाई स्टूडियो बना दिख रहा है।
कोरोना की नई लहर और इसके बढ़ते मामलों के कारण हर न्यूज़ चैनल कम से कम लोगों को ऑफ़िस बुलाने की रणनीति अपनाए है। इसी के तहत आजतक के भी काफ़ी लोग घर से काम करने लगे हैं।
उधर कुछ लोगों का कहना है कि चित्रा त्रिपाठी बुलेट से चलकर कई शहरों की रिपोर्टिंग रहीं हैं इसलिए वे जहां रुकती हैं वहाँ एक पोर्टेबल स्टूडियो बनाकर ऑफ़िस के शो करती हैं। घर में भी ऐसा स्टूडियो होता है ताकि जब ज़रूरत पड़े तब फ़ौरन live हो सकें।
One comment on “चित्रा त्रिपाठी के घर में आजतक का स्टूडियो देखें!”
और चित्रा का ये स्टूडियो भड़ासी बाबा को बिल्कुल रास नहीं आया(वजह कुछ भी हो सकती है)
फेसबुक पे लाइक भी नही दिख रहा।