शीतल पी सिंह-
विकास की गति “विज्ञापन” में इतनी तेज़ है कि योगीजी के उत्तर प्रदेश में बंगाल का फ़्लाइओवर ओवरफ़्लो कर रहा है।
इस गति से गुजरात मॉडल ध्वस्त होने ही वाला है!
मोहम्मद कामरान-
ये उत्तर प्रदेश सरकार का विज्ञापन है। कितना बदल गया उत्तर प्रदेश। कोलकता का पुल और अमरीका की फैक्ट्री आज तस्वीर में है। कल हक़ीक़त में दिखाई देगा।
यही है हक़ीक़त उत्तर प्रदेश की।
तस्वीरों में चमक गया और हक़ीक़त में गड्ढे ही गड्ढे।
चोरी की तस्वीर और सरकार की तारीफ़, अखबार मालिक का करोड़ो का वारा न्यारा विज्ञापन के नाम पर। चल रहा है बड़ा खेला विज्ञापन के नाम पर।
One comment on “यूपी के चोर अफसर योगीजी की नाक काटने पर उतारू!”
सर जी! Indian Express लखनऊ वाले अब फोन नही उठाया रहे हैं।।