सौमित्र रॉय-
तो लीजिए दोस्तों, जैसा कि मैंने पहले ही चिंता जताई थी- कोविड के नए डेल्टा वैरिएंट ने वैक्सीन को भी चकमा देना शुरू कर दिया है।
अमेरिका में इसी हफ़्ते 2000 लोगों की मौत हुई है। सबको वैक्सीन लगी थी। लेकिन मीडिया ने छिपा लिया।
इजरायल का तो और भी बुरा हाल है। वहां 10 जुलाई तक 75-94% वैक्सीनेटेड लोगों को कोविड ने घेरा है।
आगे भारत में “मेड इन इंडिया” वैक्सीन की बारी है।
वैसे दूसरी लहर में पूरी दुनिया ने देखा कि भारत के राज्यों ने किस तरह कोविड मौतों को छिपाया। खुद अमेरिका भी वैक्सीन लगे लोगों की मौत छिपा रहा है।
बहुत मुमकिन है कि वैक्सीन लगे लोगों की मौतों को भी छिपाने/नकारने की कोशिश हो।
आखिर धंधे का सवाल है और ये धंधा बड़ा गंदा है।
आपको वैक्सीन एक लगी हो या दो, एहतियात ज़रूर बरतें। आपकी जान आपके हाथ है।