Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

दैनिक जागरण को पंजाब में चाहिए पत्रकार, करें अप्लाई

दैनिक जागरण, पंजाब में  वैकेंसी है. कनिष्ठ संवाददाता, संवाददाता, वरिष्ठ संवाददाता, कनिष्ठ उपसंपादक, उपसंपादक, वरिष्ठ उपसंपादक और फोटोग्राफर पद के लिए आप अप्लाइ कर सकते हैं बशर्ते आप ग्रेजुएट हों और पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा रखते हों. अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है. पंजाबी पढ़ने-लिखने में दिक्कत न हो.

<p>दैनिक जागरण, पंजाब में  वैकेंसी है. कनिष्ठ संवाददाता, संवाददाता, वरिष्ठ संवाददाता, कनिष्ठ उपसंपादक, उपसंपादक, वरिष्ठ उपसंपादक और फोटोग्राफर पद के लिए आप अप्लाइ कर सकते हैं बशर्ते आप ग्रेजुएट हों और पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा रखते हों. अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है. पंजाबी पढ़ने-लिखने में दिक्कत न हो.</p>

दैनिक जागरण, पंजाब में  वैकेंसी है. कनिष्ठ संवाददाता, संवाददाता, वरिष्ठ संवाददाता, कनिष्ठ उपसंपादक, उपसंपादक, वरिष्ठ उपसंपादक और फोटोग्राफर पद के लिए आप अप्लाइ कर सकते हैं बशर्ते आप ग्रेजुएट हों और पत्रकारिता की डिग्री या डिप्लोमा रखते हों. अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है. पंजाबी पढ़ने-लिखने में दिक्कत न हो.

हिंदी टाइपिंग में स्पीड अच्छी हो. सीनियर रिपोर्टर के लिए 5 साल और रिपोर्टर के लिए 3 साल का रिपोर्टिंग का अनुभव जरूरी है. जूनियर सब एडिटर और सब एडिटर के लिए दो साल का अनुभव चाहिए. आप अपना बायोडाटा [email protected] पर मेल कर दें. सब्जेक्ट लाइन में जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हों, उसका जिक्र करें.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. kumar kalpit

    September 19, 2014 at 7:35 pm

    १००-१०० चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने…… सैकड़ों कर्मचारियों को नवकरी से निकाल दिया,,अब मुट्ठी भर को रोजगार देने चले हैं…….
    बहरहाल, वेकेंसी तो निकाल दी, लाला… पगार कितनी दोगे,…… कम्प्लीट चंद गुप्ता (पूर्ण चंद गुप्ता) की अव्लादें वो दिन लड़ गए अब काम का चाहिए पूरा दाम,, हमे मजीठिया के हिसाब से वेतन और परिलाभ चाहिए ….. गरज हो तो बुलाना|
    मित्रों वो दिन कब आएगा ,,, अखबारी दुनिया में भी पारदर्शिता होगी…इसके लिए भी तो काफी हद तक हमही लोग जिम्मेदार हैं …
    बहरहाल देर आये दुरूस्त आये …. पत्रकारों में कुछ तो साहस तो आया| इसी साहस का नतीजा है की अखबार वाले भी वैकेंसी निकालने लगे …

  2. S.D.

    September 20, 2014 at 5:36 pm

    दैनिक जागरण को कभी ईमानदार लोग नहीं चाहिए। बल्कि जो जितना छंटा हुआ बदमाश, लुटेरा, हरामी हो, वो व्यक्ति इस अखबार को प्राथमिकता पर चाहिए। आज के युग में जब लोग कहते हैं कि ईमानदार आदमी नहीं मिल रहे, ऐसे में इस अखबार को ईमानदार व वफादार आदमी मिल जाएं, तो ये खुद उसे भार समझकर निकाल देते हैं। अगर कोई कर्मचारी ईमानदार हो, कर्मठ हो और जागरण की भलाई चाहे, तो जागरण वाले उसकी नौकरी छीनकर उसका करियर चौपट कर देते हैं, ताकि वो ईमानदार आदमी परिवार सहित सड़क पर आ जाये। ऐसा करके जागरण वालों को खुशी मिलती है। जबकि महाभ्रष्ट चरित्रहीन अवधेश कुमार गुप्ता और डॉ. राघवेन्द्र चड्ढा जैसे लोग इस कंपनी में खूब ऊपर तक जाते हैं। पता नहीं क्यों, भगवान भी आज-कल ऐसे जागरण वाले सरीखे महाभ्रष्टों की ही उन्नति कराता है!

  3. S.D.

    September 20, 2014 at 5:37 pm

    ये दैनिक जागरण के मालिकान बहुत बड़े मादर… हैं। आप ईमानदार और वफादार होकर काम करते हैं तो ये लोग आपको नौकरी से निकाल देंगे। यह भोसड़ी वाले जबरन आपको चोर भ्रष्ट और बेईमान बनाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement