: रेपिस्टों-हत्यारों को फांसी दिलाने और लखनऊ के एसएसपी प्रवीण कुमार को सस्पेंड कराने के लिए फेसबुक पर बना पेज : घंटे भर में सैकड़ों लोगों ने लाइक किया : लखनऊ की निर्भया कांड की दिल दहला देने वाली तस्वीरें चीख चीख कर कह रही हैं कि रेपिस्टों को फांसी दो, लखनऊ में लॉ एंड आर्डर देख रहे एसएसपी प्रवीण कुमार को सस्पेंड करो. इन दो मांगों को लेकर एक फेसबुक पेज बनाया गया है. पेज का नाम है- ”Justice for Nirbhaya Lucknow : Suspend SSP Praveen Kumar”. इस पेज के बनते ही घंटे भर के भीतर सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक कर लखनऊ की निर्भया को न्याय दिलाने का अभियान तेज कर दिया है.
लखनऊ की निर्भया को न्याय दिलाने के वास्ते बनाए गए फेसबुक पेज को जबरदस्त लाइक मिल रहा है और लोग अपने अपने वाल पर शेयर कर रहे हैं. इस पेज को लाइक करने वालों से अपील की गई है कि वो लखनऊ निर्भया कांड के बारे में जो भी लिखें, उसमें इस पेज को भी टैग करें, साथ ही पोस्ट के लास्ट में दो हैश टैग लगाकर ये लिखें…. #suspendssplko #hangtherapist
अगर आप भी फेसबुक या ट्टिवटर पर हैं तो इस पेज शेयर करके, पोस्ट करके अपना समर्थन दे सकते हैं. पेज का पता-लिंक यूं है, क्लिक करें…
www.facebook.com/nirbhayalucknow
ये भी पढ़ें…
लखनऊ निर्भया कांड : सोशल मीडिया पर एसएसपी प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने की मांग उठी
Comments on “फेसबुक पर बन गया पेज- ”Justice for Nirbhaya Lucknow : Suspend SSP Praveen Kumar””
suspand