भारत 24 के सीईओ जगदीश चन्द्रा के ख़ास कार्यक्रम THE JC SHOW में असम के मुख्यमंत्री हेमंता ने पूरी कांग्रेस को गांधी परिवार के सामने कुत्ते जैसी तुलना कर दी ..
बात उस समय की है जब हेमंता कांग्रेस में हुआ करते थे और गांधी परिवार में भोज का आयोजन था ..जिस प्लेट में गांधी परिवार का कुत्ता खाना खा रहा था उसी प्लेट में कांग्रेस के बड़े नेता भी अपना पेट भरते हैं ..
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कोई अचानक होने वाली बात नही है ये तो वहां आम बात थी ..कुत्ता उस प्लेट में खाते हैं और सीएम भी उस प्लेट में खाते हैं ..मैं तो नही खाया पर हमारा गगोई साहब , सीपी जोशी हमारा राज्य का प्रेसिडेंट सब उधर से ही खा रहा था . ..हेमंता के कहने के मुताबिक एक टीवी के बड़े पत्रकार चीफ़ एडिटर ने भी उनको बताया किए तो मेरे साथ भी हुआ है ..
पूर्व कांग्रेसी और वर्तमान में बीजेपी से असम के मुख्यमंत्री गांधी परिवार के कुत्ते के महत्व को पार्टी के बड़े नेताओं से भी बड़ा बता दिया ..
देखिये THE JC SHOW का ये पार्ट ..👇🏿
पूरा इंटरवियू देखें ..👇🏿