साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सभी रिपोर्टरों के पास इंडिया वॉइस चैनल के ऑफिस से एक कॉल जाती है जिसमें कहा जाता है अगर आप किसी दूसरे चैनल में काम कर रहे हैं तो आप इंडिया वॉयस चैनल के वाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो जाइए, नहीं तो आपको रिमूव कर दिया जाएगा.
एक तो चैनल नहीं देता है कोई सैलरी, ऊपर से विधानसभा चुनाव में विज्ञापन का दबाव, ऊपर से अब नया फरमान… रिपोर्टर क्या करें क्या ना करें…
कई रिपोर्टरों ने इंडिया वॉइस चैनल से लेफ्ट हुए कहा कि बस यहीं तक था साथ.
इंडिया वॉइस चैनल के प्रबंधन का इशारा था “न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया” चैनल में ‘इंडिया वॉइस चैनल’ का कोई रिपोर्टर कार्य ना करें, इसलिए कहा गया कि आप या तो वहां के वाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएं या फिर यहां के ग्रुप से लेफ्ट हो जाएं.
देखें कुछ स्क्रीनशाट….
One comment on “दो चैनलों में एक साथ काम न करने के फरमान के बाद ‘इंडिया वॉयस टीवी चैनल’ से होने लगे धड़ाधड़ इस्तीफे”
चैनल को चलाने बाले चूतिये है ….किसी समय वक्त था जब इंडिया voice का अच्छा नाम था