शीतल पी सिंह-
डेनमार्क की पर कैपिटा जीडीपी है 63500 डालर
भारत की पर कैपिटा जीडीपी है 1130 डालर
भारत के विश्वगुरु/विश्वचैंपियन/लेटेस्ट अवतार डेनमार्क समेत यूरोप के दौरे पर बैंड बाजा बारात लेकर गये हैं और हर लोकेशन पर कपड़े बदल बदल कर खुद को मोर साबित कर रहे हैं ।
इसके बावजूद यूरोपीय मीडिया के लिए वे अभी तक सिंगल कालम ख़बर लायक़ ही साबित हुए हैं (नोएडा स्टूडियोज़ के झाँसे में जो लोग हैं नोटिस लें )! पूर्व विदेश सचिव कँवल सिबल जो आजकल मोदीजी के थिंकटैंक अप्लीकेंट हैं ने रुंआसे होकर इस आशय का ट्वीट किया है ।
दूसरी ओर डेनमार्क की प्रधानमंत्री महिला होने के बावजूद हुज़ूर के पूरे दौरे को एक कैजुअल सी ड्रेस में निबटा रही हैं जिनके देश के ज़्यादातर मानव विकास सूचकांक दुनिया के सर्वोत्तम देशों में से हैं ।