Prashant Bhushan-
हमारे देश के चीफ साइंटिस्ट हर रोज नए वैज्ञानिक आविष्कार करते हैं; विंड टरबाइन से पानी और ऑक्सीजन शक करने के बाद; नाले के गैस से चाय बनाने के बाद; अब गैस को ट्रैक्टर के ट्यूब में भरकर खेत में ले जाकर पानी का पंप चलाना! कुछ दिन में जरूर नोबेल पुरस्कार मिलेगा!
शीतल पी सिंह-
घरों घरों में होने वाली सत्यनारायण की कथा पर बचपन से विश्वास करते रहने के अभ्यस्त समाज को मोदीजी समय समय पर ज़रूरी खुराक़ देते रहे हैं। यह एकदम नया नहीं है पर प्रचलन में कम है। आपने भी ऐसे किसान जरूर देखे होंगे! नहीं देखे? देशद्रोही हो क्या?