ट्वीटर पर Arrest Elvish Yadav, मैक्सटर्न और एल्विश आर्मी ट्रेंड कर रहा है. यह ट्रेंड बिग बॉस विजेता रहे एल्विश यादव द्वारा ट्रैवलर मैक्सटर्न की पिटाई करने के बाद चल रहा है. आपको विस्तार से यह सब बताएं उससे पहले कल का एक मजेदार किस्सा बताना ज्यादा जरूरी लग रहा.
हुआ यूं की सोशल प्लेटफार्म एक्स पर स्पेस में हो रही कुछ लोगों की बातचीत में भड़ास भी चुपके से शामिल हो गया. थोड़ी देर सुनने पर मालूम चला की बातचीत एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच हुई हाथापाई को लेकर चल रही है. बातचीत में डॉ नीमो यादव, श्याम मीरा सिंह जैसे लोग शामिल थे. कुछ लोग एल्विश का भयंकर महिमामंडन भी कर रहे थे.
इतने में नीमो नाम के यूजर ने कहा कि, “यदि एल्विश यादव पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ ले तो मोदी को हरा देगा. उसका बोलबाला इन दिनों मोदी से भी ज्यादा है.” श्याम मीरा सिंह ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि, “अरे नहीं भाई. केजरीवाल भी तो लड़े थे, जमानत जब्त हो गई थी.” जिसपर एक यूजर कहता है, “केजरीवाल और एल्विश में फर्क है. उसकी फालोइंग बहुत है. वह यूथ आइकॉन है.”
बातचीत में एक यूजर कहता है कि मैक्सटर्न को मारते समय एल्विश ने जो जैकेट उतारी वह सलमान खान को दिखाने के लिए उतारी. वह सलमान की कॉपी करने के लिए उतारी. इसके पीछे का तर्क दिया कि बिग बॉस में सलमान और एल्विश काफी नजदीक आ गए थे. कुल मिलाकर बिना सिर पैर की बातचीत चल रही थी. आगे कुछ भी सुनता इससे पहले स्पेस पर आवाज आनी बंद हो गई.
बहरहाल एल्विश यादव द्वारा मैक्सटर्न की पिटाई का वीडियो ट्वीटर पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे लेकर गुड़गाँव पुलिस ने ElvishYadav के ख़िलाफ़ धारा- 147/149/323/506 के तहत में मुक़दमा दर्ज किया है. हजारों लोग एल्विश को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. तो ऐसे भी लोग हैं जो कह रहे हैं कि, एल्विश भाजपा का यूथ आइकॉन है, किसी की हिम्मत नहीं है उसे हाथ लगा दे. जो भी उसे गिरफ्तार करने की हिमाकत करेगा वह नौकरी से हाथ धो बैठेगा.
देखिए स्पेस पर बातचीत में कौन-कौन शामिल रहा और नीचे मारपीट का वीडियो…