नवभारतटाइम्स.कॉम को ट्रेनी, कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर के पदों पर कुछ साथियों की ज़रूरत है। सीनियर कॉपी एडिटर के पद के लिए 3-4 साल और कॉपी एडिटर के लिए 1-2 साल तक किसी प्रतिष्ठित मीडिया समूह में काम का अनुभव हो। ट्रेनी के लिए अनुभव की बाध्यता नहीं है। जर्नलिज़म में डिप्लोमा या डिग्री भी ज़रूरी नहीं लेकिन आज की पत्रकारिता क्या है, इसकी समझ होनी आवश्यक है।
इनस्क्रिप्ट/फ़नेटिक कीबोर्ड के अनुसार टाइप करना जानता हो। सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अप्लाई करते वक्त अपने फेसबुक, ट्विटर या ब्लॉग लिंक जरूर दें।
अपना रेज़्युमे इस ईमेल अड्रेस- nbtonline@timesinternet.in पर 31 दिसंबर 2014 को रात 12 बजे से पहले भेज दें। साथ में किसी भी पसंदीदा टॉपिक पर 500-700 शब्दों में एक लेख भी भेजें। मंगल फ़ॉन्ट में होगा तो सुविधा होगी वरना साथ में फ़ॉन्ट भी भेजें।
रेज़्युमे भेजने के लिए ईमेल का सब्जेक्ट रखें – Trainee, Copy Editor या Senior Copy Editor यानी वह पद जिसके लिए आप अप्लाइ कर रहे हों। हम चाहेंगे कि नए साथियों की उम्र 20-30 के बीच हो। ध्यान रहे, लेख भेजना ज़रूरी है। इसके बिना आपकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।