Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

News18hindi डॉट कॉम हुआ नंबर एक, पढ़िए एमडी और एडिटर इन चीफ का इंटरनल मेल!

साथियों, लोकसभा चुनावों की गहमागहमी और मौसम के गरम मिजाज के बीच आपके साथ वो खबर साझा करना चाहता हूं, जो आप सबको शीतलता देगी, खुशियां देगी, जोश भरेगी।

डिजिटल की दुनिया में, जहां हिंदी के Users सबसे अधिक हैं, हमारी हिंदी वेबसाइट News18Hindi.com नंबर 1 पर पहुंच गई है। अप्रैल 2024 के जो आंकड़े Comscore ने जारी किये हैं, उसके मुताबिक हमारी ये वेबसाइट 57.71 मिलियन Unique Visitors (UVs) के साथ शिखर पर पहुंची है। ये हमारी बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि हिंदी डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में ज्यादातर खिलाड़ियों के मुकाबले हम नये हैं।

ये हो पाया है, आप सबकी मेहनत से। आपकी मेहनत रंग लाई है, परवान चढ़ी है। हमारी हिंदी की वेबसाइट News18Hindi.com उस दौर में नंबर 1 हुई है, जब हमारे संगठन में ‘Convergence’ को सबने अपना लिया है, टीवी और डिजिटल के लिए सभी लोग मिलजुलकर काम कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिंदी डिजिटल की दुनिया में हमने पिछले पांच वर्षों के अंदर तेज छलांग लगाई है। मई 2021 में हिंदी न्यूज चैनलों की वेबसाइट की दुनिया में हम नंबर 1 हुए थे, पहली बार। उसके बाद महज तीन वर्षों के अंदर हम हिंदी न्यूज़ की डिजिटल दुनिया में नंबर 1 पर आ गये हैं, जिसमें हमने उन संगठनों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनकी पृष्ठभूमि टीवी ही नहीं, प्रिंट की भी रही है। मसलन हमने उस ‘नवभारत टाइम्स’ की हिंदी वेबसाइट को भी मात दी है, जो हिंदी न्यूज़ की दुनिया में लंबे समय तक शिखर पर रही। कभी टॉप पर रहने वाली ‘आजतक’ की वेबसाइट भी हमारे मुकाबले तीसरे नंबर पर है, चार पर NDTV की हिंदी वेबसाइट है और पांचवे नंबर पर Hindustan Times Group की हिंदी वेबसाइट।

हमारे लिए ये खुशियां मनाने का मौका है, लेकिन एक संकल्प का भी, हमें नंबर 1 पर बने रहना है, इसके लिए पूरी ताकत लगा देनी है।

आप सबको ढेर सारी बधाई! संतोष, कार्तिक, ज्योति, अविनाश, आलोक को भी बधाई, टीम को बड़े सपने देखने की आदत डालने और उसे पूरा करने का रास्ता सुझाने के लिए!

Advertisement. Scroll to continue reading.

धन्यवाद!
राहुल

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement