Shadab Rizvi-
हार गया कोरोना… दोस्तो फुल वैक्सिनेशन के बाद भी मैं कोविड पॉजिटिव हो गया था। 3 जनवरी से बुखार, खाँसी, नज़ला, बदन दर्द और भी काफी कुछ हुआ था। कोविड गाइडलाइन के तहत एहतियात की। इलाज किया। ऊपरवाले के करम और आप भईयों की दुआ से बिल्कुल ठीक हूँ। तब बताता तो दोस्तो को दुख होता, इसलिए खुशी के पल शेयर करने चाहिये। जो अब किए।
Ravish Kumar-
ओमिक्रान की चपेट में आ गया हूँ तो इस हफ़्ते काम पर नहीं जा सकूँगा। मुझे पर्सनल तौर पर संदेश न भेजें। मैं अपना ध्यान रख रहा हूँ। बुख़ार से मन किचाईन है। उम्मीद है कल तक बुख़ार पिंड छोड़ेगा।