नरेंद्र प्रताप-
हापुड़ में असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाला सचिन बीजेपी कार्यकर्ता है और कई बीजेपी नेताओं का खास है.
तो यूपी के चुनाव को हिंदू मुस्लिम करने के लिए बीजेपी ने आखिरी हथियार भी निकाल लिया। ओवैसी युवा मुस्लिम समाज में एक हिस्से को प्रभावित करते हैं, बीजेपी के योजनाकार उन्हें सड़क पर दंगा करने बुला रहे हैं!
सचिन जैसे युवाओं के लिए बुलंदशहर का एक समय सबसे उद्दंड बजरंगी रहा योगेशराज नजीर है. आज उसके साथ ना संगठन है ना पार्टी. योगेश राज जेल में है.