उमेश कुमार ने समाचार प्लस चैनल री-लांच कर दिया. लंबे समय से इस बंद पड़े चैनल को फिर से लाने की कोशिशें चल रही थीं.
समाचार प्लस के नोएडा स्थित आफिस में विधि विधान से चैनल की शुरुआत की गई.
पता चला है कि वरिष्ठ पत्रकार शैलेष ने यहां मैनेजिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है.
शैलेष आजतक, न्यूज नेशन समेत कई चैनलों में संपादक रह चुके हैं.
समाचार प्लस चैनल के डायरेक्टर उमेश कुमार ने चैनल लांचिंग से जुड़ा वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
देखें Video, क्लिक करें-
https://www.facebook.com/umeshkumar1977/videos/942397286314071/
इस बीच उमेश कुमार ने फेसबुक के जरिए जानकारी दी है कि चैनल लांचिंग से जुड़े प्रचार अभियान के तहत लगाई गई कुछ होर्डिंग्स के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की है. कुछ को फाड़ दिया गया है तो कुछ पर कालिख से खेल किया गया है. उमेश ने कहा कि ये कुछ फ्रस्ट्रेटेड लोगों की करतूत है. ऐसे अवरोधों से हम लोगों का उत्साह कम नहीं होता बल्कि पढ़ता है. देखें उमेश के एफबी पेज के कुछ स्क्रीनशाट-
Comments on “समाचार प्लस चैनल लांच हुआ, शैलेष बने मैनेजिंग एडिटर”
मंजूर अहमद शेख पिता सिराजुद्दीन जी शेख
वार्ड नं 4 जामा मस्जिद के पास
आसींद जिला भीलवाडा राजस्थान
पिन क 311301
मोबाईल 9413889596
आलोक पटेल
वार्ड क्रमांक 18 एल आई जी
हरदा मध्यप्रदेश
Pin 461331
9098310894