इंडस्ट्री का सबसे बदनाम चैनल सूर्या समाचार वालों का एक नया कारनामा सामने आ रहा है…. इतना तो आप जानते हैं कि ये चैनल अपने शुरुआत से ही विवादों और चर्चाओं में रहा. मैनेजमेंट की मिसमैनेजमेंट की वजह से ये चैनल करीब दो महीने पहले बंद भी हो गया. लेकिन अब यहां से जो खबर आ रही है वो चौंकाने वाली है.
खबर है कि सूर्या समाचार के बेहद होशियार मालिक बीपी अग्रवाल ने अपनी बिस्किट कम्पनी चलाने के लिए बिस्किट कम्पनी के अधिकांश कर्मचारियों को प्रेस कार्ड बांट दिया है और इस तरह से लॉक डाउन के दौरान बिस्किट कम्पनी के कर्मचारियों से लगातार काम करवाने का नायाब तरीका निकाला है. ताकि बिना पास के लफ़ड़े में पड़े कर्मचारी दफ़्तर आ जा सके और सेल्स मार्केटिंग वालों से भी काम लिया जा सके.. इतना ही नहीं, बिस्किट कम्पनी के कर्मचारियों के गाड़ियों पर सूर्या समाचार का लोगों भी चिपका दिया गया है…. अब इतना तो साफ़ है कि ये ना सिर्फ़ सरासर फर्जीवाड़ा है बल्कि अपराध भी है. बिस्किट कम्पनी चलाने के लिए मीडिया हाऊस के दुरपयोग का मामला है.
इसी कम्पनी से जुड़ी एक और खबर ये है कि सूर्या समाचार में अब जो कुछ लोग रह गए हैं (आईटी से जुड़े दो लोग, एमसीआर के दो लोग, प्ले आऊट में कुछ लोग, एक कैमरामैन इत्यादि) उनकी सुविधा के लिए कम्पनी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं हैं.. सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद भी चैनल के अंदर ना तो सेनेटाइजर की व्यवस्था है, ना हाथ धोने के लिए साबुन का, और ना ही बुखार नापने वाली मशीन का…
इसी कम्पनी से जुड़ी तीसरी खबर ये है कि जनता कर्फ़्यू के बाद एमसीआर, आईटी और भोजपुरी (प्रिया गोल्ड ने सूर्या भोजपुरी के नाम से भी एक चैनल लॉन्च किया है ) के कुछ कर्मचारियों ने वर्क फ़ॉर होम किया था, लेकिन सरकार की गाइडलाइन के बाद भी उन सभी की तनख्वाह काट ली गई है .. इतना ही नहीं. तीन हफ़्ते के लॉक डाऊन के घोषणा के कुछ ही दिनों के अंदर बीपी अग्रवाल ने सूर्या समाचार की पूरी वेब टीम को बेरोजगार कर दिया….
Comments on “सूर्या समाचार से कई खबरें, प्रेस कार्ड लगा कर बिस्किट बेच रहे हैं प्रियागोल्ड वाले!”
Surya samachaar k sabse bdi nakami ka karan h wha ka anpad technical had amitabh bhatachrya,,jb tak wo wha rhega compny ka kabhi bhala nhi ho sakta
Surya Channel me aise farziwada pahle b karaane ki kosis hui thi but waha ke CEO aur HR head ki wajah se aisa kavi kuch ho nahi paya… Aisa suna gya h ki isi wajah se HR head ne channel se resign kar diya tha