मेरा नाम अनिल सविता हैं. मैं आगरा से हूं और वर्तमान में एक नेशनल चेनल में कैमरामैन के बतौर सेवा दे रहा हूं.
5 वर्ष पूर्व का मामला है. आगरा में स्थानीय चैनल है ताज न्यूज़. उसके मालिक हैं ठाकुर पवन सिंह. ताज न्यूज में मैने साढ़े तीन साल काम किया. वहां उन्होंने मेरी लगभग 50 हजार रु की सेलरी मार ली.
उसी बीच 2016 में मेरी शादी आ गई. मैने पैसे मांगे. इन्होंने चेक दे दिए लेकिन वो बाउंस हो गए. तबसे आज कल आज कल कह रहे हैं, पैसे नहीं दे रहे हैं.
प्लीज मदद कीजिये, मेहनत के पैसे हैं.
ठाकुर पवन सिंह 5 साल से टहला रहे हैं. पैसे नहीं दे रहे, नौकरी कराकर. बड़े बड़े लोगों का रसूख दिखाते हैं. पत्रकार के साथ साथ पहले सपा नेता थे. अब भाजपा नेता हैं.
Anil Savita
anilsavita057@gmail.com