विजय शंकर सिंह-
यह एक दुखद एवं विचलित करने वाली खबर है… यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजी, दिनेश कुमार शर्मा ने आज लखनऊ में आत्महत्या कर ली। उन्होंने जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसके अनुसार, वे तनाव से पीड़ित और डिप्रेशन में थे।
दिनेश शर्मा सर, मेरे आईजी पीएसी रहे हैं जब मैं, 1998 में, कानपुर की 37वीं बटालियन पीएसी में, डिप्टी कमांडेंट था। दिनेश शर्मा सर के परिवार, मित्रों और शुभचिंतको को यह गंभीर आघात सहन करने की शक्ति मिले। दिवंगत को विनम्र श्रद्धांजलि।


Parvez Ahmad–
@parvezahmadj
बुजदिल : पूर्व DG पुलिस दिनेश शर्मा ने आत्म हत्या की … स्ट्रेंथ घटने और स्वास्थ खराब होने पर आत्महत्या से ज्यादा बुज़दिली हो सकती है !! 60/70 हज़ार मासिक पेंशन मिलती रही होगी …ट्रीटमेंट का धन रिम्बर्स होता है …अब कौन सी स्ट्रेंथ चाहिए थी !! ऐसी खबरें डिस्करेज होनी चाहिए ??