नाम है उमेश कुमार. पहले बिल्डर थे, अब चैनल मालिक. इनका अहंकार देखिए. तिरंगे पर जूते चढ़ाए चढ़े हैं. सोचिए, जिस जगह चैनल मालिक बैठा है, वहां अगर कोई अफसर होता जो तिरंगे को जूते से कुचलता तो इसी चैनल मालिक का चैनल उस अफसर के खिलाफ कितना चिल्लाता. लेकिन मामला मीडिया के मालिक का है तो भला कौन बोले, कौन सवाल उठाए.
कुछ स्थानीय नेताओं ने चैनल मालिक के इस मनबढ़ रवैये और देश विरोधी हरकत पर घोर नाराजगी जाहिर की और अफसरों से इसकी शिकायत की है. एक स्थानीय अखबार विधान केसरी ने भी इस घटनाक्रम का संज्ञान लेकर खबर का प्रकाशन करने का हौसला दिखाया है. देखें अखबार में छपी खबर की कटिंग. न्यूज पढ़ने के लिए नीचे की न्यूज कटिंग के उपर ही क्लिक कर दें…