सारा खान नाम के एक ट्वीटर हैंडल से दो ट्वीट किए गए हैं. एक में वीडियो है और दूसरे में आडियो. वीडियो वाले ट्वीट में एक कार के भीतर का दृश्य है. कार में बहुत सारा कूड़ा पड़ा है. दूसरे आडियो वाले ट्वीट में ड्राइवर की आवाज है जिसमें वह रिपोर्टर और वीडियो जर्नलिस्ट की शिकायत कर रहा है. बता रहा है कि ये लोग खूब पिए हुए थे और उसकी पिटाई भी की.
ट्वीट में क्या कुछ कहा गया है, उसका स्क्रीनशाट देखें-


इन ट्वीट में एबीपी न्यूज के कई लोगों को टैग किया गया है.
किसी ने भड़ास को मेल कर इस ट्वीट के बारे में बताया है. साथ ही कुछ टेक्स्ट भी है. पढ़ें-
जान बचाने की गुहार करता एबीपी न्यूज का ड्राइवर
ये एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जैनेंद्र और गाली गलौच करते कैमरा पर्सन अरविंद कुमार की गाड़ी है। जितनी गंध रिपोर्टिंग में फैलाते हैं उससे ज्यादा अपनी ऑफिस की गाड़ी में मचाते हैं। हर रोज शराब सिगरेट पीना और ऑफिस की गाड़ी में उल्टी कर के टीवी पर बड़ी बड़ी ज्ञान की बातें करना . इन शॉर्ट एबीपी न्यूज का सीनियर स्टाफ! कैमरा पर्सन ड्राइवर को कहता है कि तुम मेरे 24 घंटे के नौकर हो और उसके साथ मारपीट तक करता है. एबीपी न्यूज क्यों शांत है इस मामले पर?
वीडियो-आडियो देखने सुनने के लिए नीचे दिए ट्वीट के लिंक पर क्लिक करें-