उत्तराखंड के रुद्रपुर से नए शुरू हुए सांध्य दैनिक अखबार ‘वसुंधरा दीप’ को योग्य रिपोर्टरों और सब एडिटरों की तलाश है. इनकी नियुक्तियां रुद्रपुर और हल्द्वानी में होनी है. अखबार की तरफ से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि वही लोग अप्लाई करें जिन्हें पेज बनाने भी आता हो, साथ ही एडिटिंग का भी ज्ञान हो.
अखबार को विज्ञापन प्रतिनिधियों की भी जरूरत है जिनकी योग्यता एमबीए होनी चाहिए. इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा vasundharadeeprudrapur@gmail.com पर भेज सकते हैं.