एक सवाल पूछने के बाद बीजेपी नेता विजय गोयल के जवाब को रिकार्ड कर रही महिला के साथ बीजेपी नेता विजय गोयल ने दुर्व्यवहार कर दिया. देखें ये वीडियो-
इस वीडियो के साथ Aam Aadmi Party ने भी ट्वीट किया है-
‘भाजपा का महिला विरोधी चेहरा फिर हुआ बेनकाब! एक सवाल पूछने पर ही BJP नेता @VijayGoelBJP महिला को मारने के लिए खड़े हो गए। BJP लुच्चे-लफंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है।’