Sheetal P Singh : जी न्यूज़ का एक और चैनल है Wion. इसमें एक खबर चलाई गई कि इंग्लैंड अमेरिका और अन्य अठारह देशों ने मोदी जी को विश्व भर में चल रहे कोरोना अभियान का नेता चुना है।
इसकी क्लिप्स व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी ने चालीस करोड़ देसी गदहों तक पहुँचा दी है और सोशल मीडिया पर भी तैरा दी है।
अल्ट न्यूज़ ने इस झूठी खबर के झूठ का पर्दाफ़ाश कर दिया है। इसी तरह के झूठों का पर्दाफ़ाश करने की वजह से अल्टन्यूज को संघी बायकाट करने की मुहिम चलाए रहते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी सिंह की एफबी वॉल से.