रमा शंकर सिंह-
यूपी के मुख्यमंत्री ने आज के ट्वीट में यह फ़र्ज़ी फ़ोटो साझा किया है यह बताते हुये कि इटावा की जनसभा का है।
ध्यान से देखिये भीड़ किस ओर मुँह कर के बैठी है और मुख्यमंत्री भीड़ के पिछवाड़े को किस दिशा से हाथ हिला रहे हैं।
इन लोगों की हताशा अब सिर पर चढ़ चुकी है। कभी फैली हुई राई के दानों को नरमुण्ड बता कर फ़ोटो खींच लेते हैं और अपनी आमसभा का बता देते हैं और कहीं किसी अन्य की फ़ोटो को अपनी बता देते हैं।
ये भविष्य के भारत के प्रधानमंत्री बताये जाते हैं।
प्रतिक्रियाएँ-
दो रुपये प्रति ट्वीट के मेहनताने पर रखे गए लोगों ने बीजेपी की वाट लगा दी.. –सिंहासन चौहान