Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

आईफोन के लिए इकट्ठे हो गए लाख रुपये, यशवंत ने दानदाताओं का जताया आभार!

Yashwant Singh-

लगभग लाख रुपये से उपर आ चुके हैं, आईफोन के लिए. लगभग इसलिए लिखा क्योंकि एग्जैक्ट फीगर निकालने के लिए बैंक से डिटेल निकलवाना पड़ेगा जिसे कल या परसों करूंगा. एसएमएस से जो बैंक बैलेंस मिल रहा है, उससे ये लगभग लाख रुपये वाला आंकड़ा निकाल पाया हूं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक साथी ने पचास हजार रुपये भेजे हैं. उनकी रकम को इसमें शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने भेजे तो हैं आईफोन के लिए ही, लेकिन इस रकम को एक पीड़ित पत्रकार को देने की मेरी इच्छा है जिनकी कहानी जल्द ही प्रकाशित करूंगा. संक्षेप में इतना जान लीजिए कि वो कोरोना काल में बीमार हुए, फेफड़ा काफी संक्रमित हुआ, उन्हें अभी तक आक्सीजन की जरूरत पड़ती है. करीब बारह लाख रुपये वो आक्सीजन पर खर्च कर चुके हैं. वे अकेले कमाने वाले शख्स थे पर अब कुछ नहीं कर पा रहे तो सोचिए घर परिवार की क्या हालत होगी. तो ये पचास हजार रुपये उनके नाम है.

कुछ साथियों ने पांच हजार तो कुछ ने दस हजार भी भेजे हैं. उनकी रकम को शामिल कर लिया है आईफोन वाले कोष में.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सौ सौ रुपये तो बहुत सारे लोगों ने भेजे हैं. कुछ लोगों ने बहुत प्यारे संदेश भी भेजे हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं जो दशक भर से भड़ास पढ़ रहे हैं पर उनसे मेरा कोई निजी संपर्क कभी नहीं रहा. उन्होंने भावुक कर देने वाले संदेश भेजे और सहयोग राशि भी.

अब जबकि आईफोन का लैटेस्ट माडल खरीदने भर पैसे आ गए हैं तो लग रहा है कि यार ये दुनिया भी क्या है… जिसकी चाह हो वो न मिले तो पाने की बेचैनी… मिल जाए तो मिट्टी तुल्य…

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्ली पुलिस के एसीपी संजीव कुमार और इंस्पेक्टर सूरज पाल ने पूरे जीवन भर सरकारी नौकरी बजाई है, आकाओं का निर्देश माना है, इस कारण सही गलत में भेद करने वाली दृष्टि खो दी है. उनके लिए हम लोगों का ये अभियान एक संदेश जरूर है कि भाई तुम खुद जैसे हो, उसी आइऩे से सबको न देखा करो. दुनिया में बहुत खूबसूरत लोग भी होते हैं, जैसे भड़ास के ये हजारों ज्ञात अज्ञात साथी जिन्होंने एक आह्वान पर बिना जाने बिना तस्दीक किए लाख रुपये देने में तनिक संकोच नहीं किया…

आप सभी का दिल से आभार… सबको एक एक कर तो शुक्रिया नहीं कह सकता… इसलिए सामूहिक तौर पर यहां आभार व्यक्त कर रहा हूं…

Advertisement. Scroll to continue reading.

आईफोन कब कहां से खरीदा जाए. इस बारे में भी सुझाव दीजिए ताकि सस्ता और बढ़िया आईटम मिले. सुना है कि दुबई वगैरह में सस्ता मिलता है. अगर वहां से कोई आने वाला हो तो उसे ही कह दिया जाए लाने के लिए…. कुछ लोगों का कहना है कि फ्लिपकार्ट पर सेल में काफी सस्ता मिल रहा है… क्या यहां से लेना सही रहेगा?

तस्वीर हरिद्वार प्रवास की… दो दिन पहले की है.. एक सज्जन से कहा कि भाई कुछ फोटो खींच दीजिए… वो साइक्लिंग कर रहे थे… उनने साइकिल पर बैठे बैठे क्लिक क्लिक मार दिया… तब मैं बोला- दीजिए फोन, अब तो कई फोटो हो गए होंगे…. उसी दौरान की ये आखिरी क्लिक है…

अभी मैं नोएडा लौट आया हूं… मुझे लगता है कि हरिद्वार मेरा एडिक्शन हो चुका है. महीने में न्यूनतम तीन दिन तो रहना ही रहना है वहां… हरिद्वार रहो तो वहां का चोला धारण करो… मन अगर रंगा हो तो रंगा कपड़ा काफी फबता है, आत्म मुग्ध करता है…. वरना कबीर सही हैं- मन न रंगाए, रंगाए जोगी कपड़ा….!!!

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैजै

भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ प्रमुख प्रतिक्रियाएं पढ़ें-

Vaidya Anand Pandey
प्रणाम, अपने उन पत्रकार साथी से कहें कि वो आयुर्वेद की चिकित्सा भी लें अपने नज़दीकी चिकित्सक से, निश्चित ही कुछ समय बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वो हमारे आपकी की तरह वातावरण की ऑक्सीजन पर ही निर्भर हो जाएँगे

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yashwant Singh
उनका वाट्सअप नंबर दे रहा हूं. वो हर वक्त रिस्पांड तो नहीं कर पाते लेकिन वक्त और सेहत के हिसाब से रिप्लाई करते हैं. आप सीधे उन्हें गाइड करें. उन्हें हेल्प की वाकई जरूरत है. +91 73546 58638 sunil gupta ji

Charul Shukl
Yashwant Singh There is one more thing, instead of oxygen cyl, dont you feel one time investment is better in oxygen concentrator. They comes in all sizes and prices

Advertisement. Scroll to continue reading.

Arvind Kumar Singh
हार्दिक शुभकामनाएं। आप के चाहने वाले किस कदर‌आप को मोहब्बत करते हैं। यह उसी का परिणाम है।

विजय सिंह ठकुराय
नमस्कार Yashwant Singh भाई। थोड़ा देर से इस मामले के बारे में जान पाया हूँ। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप जल्दी इन सब मुश्किलों से बाहर निकलेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manokamna Singh
बधाई हो, जल्दी अच्छा लेटेस्ट स्मार्टफोन लीजिए सर जी।

Ashok Thapliyal
वाह डियर । सकारात्मक रंगों से भरपूर है यह पोस्ट।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Journalist Awasthi Anup
बाबा महाकाल सरकार आपको स्वास्थ रखें

Bimal Raturi
फ्लिपकार्ट सेल में अवॉयड करें , प्रोडक्ट कैंसिल होने के ज्यादा चांसेस रहते हैं |

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rajesh Yadav
Inn tarikon ko use karke normal se kafi kam rate par mil sakta hai
1- sale me price kam hone par kharidi kijiye.
2- card discount istemal kijiye
3- 18 %GST ka fayda uthaiye
4- Apple apne employee ko bill jama karne par 10% return deta hai. Koi pahchan ka employee hoto iska bhi fayda liya ja sakta hai.
5- student ko alag se discount milta hai. Aur student to aasani se mil jate hain.

Satyendra PS
सुने हैं कि दुबई आने जाने का किराया और आई फोन का दाम मिलाकर उतना ही पड़ता है जितने में यहां आईफोन मिलता है। दुबई का आने जाने का 35 हजार पड़ेगा। आपके मित्र वहां भी फैले ही होंगे। खुद जाकर ले आने का विकल्प भी है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Nawin Singh Baghel
आपकी दरियादिली देखकर हिम्मत बढ़ जाती है भैया।

Vivek Tiwari
दुबई से अभी इंडिया आया था मैं भाई, बाकी जल्दी ही फिर प्लान है आने का

Advertisement. Scroll to continue reading.

Praveen Pratik
Waise range vastra m bhandara sulabh ho jata hai

Yashwant Singh
बिना रंगे वस्त्र भी प्रसाद मिल जाता है भाई। कई बार पाया हूँ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Hitesh Tiwari
प्रणाम सर जी। आई फोन ऑन लाइन लेने के बजाय खुद जाकर लिया जाए तो सही समझता हूँ मैं। गौर सेंटर माल है आपके पास वहीं देख लीजिये। और पता करता हूँ कहाँ से अच्छी डील मिल सकती है।

Sarjana Sharama
Donation le kar I phone kharidna zaroori hai kaya ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yashwant Singh
हाँ बेहद ज़रूरी! आपकी मोदी सरकार की दिल्ली पुलिस जब आई फोन की छिनैती कर सकती है तो हम डोनेशन से आई फोन खरीद सकते हैं! ज्यादा जानकारी के लिए मेरी नीचे की पोस्ट देखें सर्जना जी!

Amit Shrotriya
जल्दी से आईफोन लेलो फोटो शेयर जरूर कर देना वैसे कौनसा मॉडल लेने का विचार है आपका ? मेरे अकॉर्डिंग तो 14 pro max लेलो आप. मेमोरी का लोचा हो सकता है इसलिए 256 gb सही रहेगा Yashwant Singh जी

Advertisement. Scroll to continue reading.

Vishal Sharma
Per minute Oxygen demand kya hai? Shayad portable Oxygen Concentrator se kaam chal sake.

Pankaj Ashwini Kumar Chaubey
I phone एजेंसी से ही ले तो सुप्रीम होगा सर जी

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prafull Dhyani
हरिद्वार में जब आएं तो मुलाकात हो सकती है।

Sushil Shukla
आप जैसे नेक दिल इंसान अब इस दुनिया में बहुत कम मिलते हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

Imran Khan
भाई दुबई वाला ऑप्शन सही है पर सेल के चक्कर में मत आना । उससे दुकान बढ़िया है । किसी की gst पर ले तो उतना पैसा वापस आ जाएगा।


पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://www.bhadas4media.com/tag/acp-sanjeev-kumar-inspector-suraj-pal/

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Raj Alok Sinha

    October 11, 2023 at 9:29 am

    सर, बीमार व लाचार पत्रकारों के लिए भड़ास की पहल स्वागतयोग्य व अनुकरणीय है। ऐसे प्रयास देशभर के तमाम पत्रकार संगठनों की तरफ से होनी चाहिए। इस कोष से पत्रकार जगत में एक-दूसरे के प्रति मदद की भावना विकसित होगी। जो भी स्वेच्छा से यथाशक्ति मदद करना चाहे, कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement