कृष्णन अय्यर-
अडानी ने क़र्ज़ अदा नहीं किया है और अडानी झूट बोल कर मुल्क को गुमराह कर रहा है : इस बात को सबसे पहले मैंने लिखा था क्योंकि अडानी ने “स्टॉक एक्सचेंज”, SEBI जैसे संस्थाओं को क़र्ज़ अदायगी की कोई इत्तिला’ नहीं दी थी..

“The Ken Report” ने आज मेरी बातों पर मुहर लगा दी है..Ken Report ने लिखा है कि अडानी ने 2.15 बिलियन डॉलर/लगभग 17000 करोड़ ₹ का कोई क़र्ज़ अदा नही किया है..अडानी ने झुट बोला है..आप ख़ुद पढिए..
जब मैं लिख रहा था तब 99% लोग समझ रहे थे कि मैं झूठ लिख रहा हूँ..पर मुझे क़ानूनी तौर पर क़र्ज़ अदा किए जाने का कोई सुबूत नहीं मिला था..और आज “Ken Report” ने देर से ही सही पर सच बताया है
हिंदुस्तान का मीडिया आपका दुश्मन है..ये मीडिया बैंकलुटेरो, क़ातिलों और रेपिस्टों के साथ है..अडानी के इतने बड़े झूठ को भी सच बना दिया..
मोदी सरकार की, राहुल गांधी ने वो नस पकड़ ली है कि, बचना मुश्किल है। बैंकों की तबाही लगभग तए है..