
चौधरी तेजवीर सिंह तीन साल से सुदर्शन न्यूज में काम कर रहे थे. उन्हें एक लड़की द्वारा आरोप लगाए जाने पर बिना जांच पड़ताल और बिना उनका पक्ष सुने ही चैनल से एक झटके में हटा दिया गया. चैनल के लोग चौधरी तेजवीर सिंह को ही गलत बता रहे हैं. इससे नाराज चौधरी तेजवीर सिंह ने अपनी भड़ास फेसबुक पर निकाली है. उनने जो कुछ लिखा है, उसका संपादित अंश यहां दिया जा रहा है-


Thomson Tvs उर्फ चौधरी तेजवीर सिंह : चु दर्शन @SudarshanNewsTV वाले मेरे अपने साथी.. Anchor, input head, Reporter ये कह रहे हैं मैंने गलत किया, और कर रहा हूं! बिल्कुल ठीक है। उस समय तुम्हारा मुँह नहीं खुला था, जब मेरे साथ गलत किया इस काले अंग्रेज और हवसी @SureshChavhanke ने?
तब तुम्हारे गलों में कुछ फंस गया था? उस समय सब सही था… क्या? 3 साल मेहनत ईमानदारी से काम करता रहा… सब जानते हैं यहां कैसे लड़कियों को तरक्की मिल जाती है..
मेरे मामले में it हेड, इनपुट हेड, directer राम सब लड़की को ही सही बता रहे हैं!
ये सबको पता है कि ये लोग लड़कियों को क्यों प्रमोट करते हैं…
मैं तो चाहता हूं ये सब @bhadasmedia पर आए। तुम लोगों के बारे में दुनिया जाने, पर मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। बख्श रहा हूँ।
चैनल थोड़ी न चल रहा है, ये कोठा है… लड़की देखते ही सभी के मुंह से लार टपकने लगती है।
इससे अच्छा है GB ROAD पर कोठा खोलो बहुत कमाई होगी। देश को बर्बाद ही कर रहा है ये चैनल! बस काटो, बांटों, धर्म जात का ज़हर घोलो। अपना फर्जी इतिहास परोस दो।
आज के लिए इतना बहुत है। कान खोल कर सुन लो…
अब पीठ पीछे मेरी भौंक रहे हो bose d वालों mc bc …
अभी तो कुछ नहीं किया… मैं तो और भी ज्यादा गलत करना चाहता हूं। जो हो सके कर लेना!
एक लड़की को डेढ़ घंटे का समय दिया गया! मुझे 1 मिनट का नहीं। ऐसा क्यों? जो एक लड़की के पास है, वो मेरे पास नहीं! कोई भी महिला मित्र इसे पर्सनली न ले। सभी एक जैसे नहीं होते। बाकी आप खुद समझदार हैं।
चौधरी तेजवीर सिंह की एफबी वॉल से.