दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल ऐसे हैं, जो अनेक लोगों के मन में आजकल गूंज रहे हैं। क्या अरविंद केजरीवाल इन वांच सवालों का जवाब दे सकते हैं? अरविंद केजरीवाल के पास इन सवालों का क्या जवाब है-
1- विधायक जीतेन्द्र और उनके परिवार ने शकूरपुर जेजे कॉलोनी में गरीबों के 20 से अधिक मकानों पर कब्ज़ा किया है, इसके लिए सरकार क्या कार्यवाही कर रही है?
2- विधायक जीतेन्द्र और उनके परिवार का करोड़ों रुपये का प्लेसमेंट एजेंसी का बहुत बड़ा कारोबार है, जो बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा की महिलाओं-बच्चियों को दिल्ली में घरेलू नौकर का काम दिलवाते हैं ! क्या ये प्लेसमेंट एजेंसिया कानून के अनुसार चल रही हैं या ये प्लेसमेंट एजेंसिया कोई गैरकानूनी कार्य करती हैं?
3- क्या आप की सरकार विधायक जीतेन्द्र और उनके परिवार की आय से अधिक संपत्ति की एसीबी या सीबीआई जाँच करायेगी?
4- विधायक सुरेन्द्र ने फर्जी डिग्री के आधार पर झज्जर हरियाणा में सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी की है। क्या आप की सरकार इसकी एसीबी से जाँच करायेगी? क्या आप इसके लिए हरियाणा सरकार से बात कर रही है?
5- सरकार फेक डिग्री विधायक मुन्ना भाई जीतेन्द्र, सुरेन्द्र को लोकतंत्र के मंदिर ‘विधानसभा’ में जाने से रोकने के लिए क्या कार्यवाही कर रही है ? इनकी सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाही कब शुरू होगी ?
अश्विनी उपाध्याय से संपर्क : aku.adv@gmail.com