रेनका। न्यूज चैनल के लिए बीच से लाइव रिपोर्टिंग कर रही एक न्यूज एंकर की सबके सामने बिकनी उतर गई। दरअसल वो समुद्री इलाके रेनका के बीच से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी और इस दौरान स्टूडियो में बैठे उसके साथी एंकर ने उसे समुद्र में नहाने की चुनौती दी थी।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार चिलीयन न्यूज रिपोर्टर बेर्नर्डिटा मिडलटन पेसिफिक सागर के बीच से मशहूर शो गुड मॉर्निग एवरीवन के लिए रिपोर्टिंग कर रही थी। इस दौरान स्टूडियो में बैठे न्यूज एंकर ने उसे चुनौती दी कि क्या वह तुरंत जाकर समुद्र के ठंडे पानी में डुबकी नहीं लगा सकती।
मिडलटन ने यह चुनौती स्वीकार करते हुए कपड़े उतारे और बिकनी में समुद्र में उतर गई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कैमरा चालू था। चुनौती को मंजूर करते हुए रिपोर्टर जैसे ही पानी में उतरी, तेज लहरों ने उसकी बिकनी छीन ली। हालांकि, उसने तुरंत एक्शन लेते हुए इसे ठीक कर लिया लेकिन यह वीडियो वायरल हो गया।
घटना के बाद मिडलटन खुद भी इस पर हंसती नजर आई। यह पहली बार नहीं है जब मिडलटन सुर्खियों में रही हो। इससे पहले इस रिपोर्टर ने प्रिंस हैरी को शादी के लिए यह कहते हुए प्रपोज किया था कि उसका उपनाम मिडलटन है।