रेनका। न्यूज चैनल के लिए बीच से लाइव रिपोर्टिंग कर रही एक न्यूज एंकर की सबके सामने बिकनी उतर गई। दरअसल वो समुद्री इलाके रेनका के बीच से लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी और इस दौरान स्टूडियो में बैठे उसके साथी एंकर ने उसे समुद्र में नहाने की चुनौती दी थी।