Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

मोहित शंकर तिवारी न्यूज24 पहुंचे, राजस्थान पत्रिका के मैनेजर का इस्तीफा, सतीश त्रिपाठी लाइव टुडे से जुड़े

न्यूज24 के डिजिटल विंग में मोहित शंकर तिवारी के ज्वाइन करने की सूचना है. मोहित अभी तक जी न्यूज में हुआ करते थे. सतीश के.सिंह को न्यूज24 में डिजिटल की जिम्मेदारी देकर लाने के बाद खुशदीप सहगल ने इस्तीफा दे दिया था और टीवीटुडे समूह के साथ नई पारी शुरू कर दी. इस कारण डिजिटल इंचार्ज का पद खाली था. इस पद पर जी न्यूज से मोहित शंकर तिवारी को लाया गया है. सतीश की तरह मोहित को भी न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव तो है लेकिन डिजिटल में काम करने का यह पहला मौका होगा.

<p>न्यूज24 के डिजिटल विंग में मोहित शंकर तिवारी के ज्वाइन करने की सूचना है. मोहित अभी तक जी न्यूज में हुआ करते थे. सतीश के.सिंह को न्यूज24 में डिजिटल की जिम्मेदारी देकर लाने के बाद खुशदीप सहगल ने इस्तीफा दे दिया था और टीवीटुडे समूह के साथ नई पारी शुरू कर दी. इस कारण डिजिटल इंचार्ज का पद खाली था. इस पद पर जी न्यूज से मोहित शंकर तिवारी को लाया गया है. सतीश की तरह मोहित को भी न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव तो है लेकिन डिजिटल में काम करने का यह पहला मौका होगा.</p>

न्यूज24 के डिजिटल विंग में मोहित शंकर तिवारी के ज्वाइन करने की सूचना है. मोहित अभी तक जी न्यूज में हुआ करते थे. सतीश के.सिंह को न्यूज24 में डिजिटल की जिम्मेदारी देकर लाने के बाद खुशदीप सहगल ने इस्तीफा दे दिया था और टीवीटुडे समूह के साथ नई पारी शुरू कर दी. इस कारण डिजिटल इंचार्ज का पद खाली था. इस पद पर जी न्यूज से मोहित शंकर तिवारी को लाया गया है. सतीश की तरह मोहित को भी न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव तो है लेकिन डिजिटल में काम करने का यह पहला मौका होगा.

इस बीच, राजस्थान के अजमेर से खबर है कि राजस्थान पत्रिका में मैनेजर पद पर कार्यरत चन्द्र मोहन सिंह ने इस्तीफा दे दिया. प्रबंधन ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके. चर्चा है कि मैनेजर महोदय काम के बोझ से परेशान थे. उनका कोटा से अजमेर ट्रांसफर भी प्रबंधन ने परेशान करने के लिए किया था. बताया जा रहा है कि इनकी जगह उदयपुर से पहले झुंझुनू और फिर वहां से सीकर भेजे गए मनीष डांगी को लगाया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सतीश त्रिपाठी ने अपनी नई पारी लाइव टुडे न्यूज चैनल में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में शुरू किया है. सतीश त्रिपाठी इससे पहले आजतक में थे जहां पर उन्होंने अपने मीडिया जगत के दो साल का वक्त गुजारा. सतीश त्रिपाठी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. PardaFash Reporter

    September 3, 2016 at 3:43 pm

    zee ke saarey ujadey chaman news24 me hee nokari kar rhe hai .. chahey wo langda tyagi deep ho .. ya chain smoker satish.. ya ye mohit shankar… mohit shankar jab tak zee me thha apne baap ki bapauti maanta thha.. aur attitude gajab ka.. aur kaam gobar..ye sabhi ujadey chaman aur kuchh chindi reporter (zee ke) sabka MANREGA sceheme ke tehat jhola yani 24 me hee nokari me hisaab kitab baithaya jaa rha hai. sarey ek giroh ke tehat yahi kaam kar rahe hai. Ye Sab Ek hee giroh ke log hai.. Jaha jayenge ek saath hee jayenge kabhi aagey to kabhi peechey. और किसी को इतनी आसानी से नौकरी नहीं मिल जाती जितना आसानी से इन गिरोहबाजो को मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement