सीहोर (म.प्र.) : हाल ही में राज्य सरकार से सम्मानित एक पत्रकार ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पैर पड़ कर बोले कि दीदी आपके आशीर्वाद से मुझे मध्य प्रदेश सरकार ने सराहा है। ये पत्रकार सुषमा स्वराज या शिवराज सिंह चौहान के भी इस क्षेत्र में आने पर इसी तरह की शर्मिंदा करने वाली हरकतें करता रहता है। वे जब तक क्षेत्र में रहेंगे, उनके आगे-पीछे घूमता रहेगा।
बताते हैं कि कांग्रेस शासन में भी ये पत्रकार सज्जन वर्मा से लेकर हर छोटे मंत्री तक की चाटुकारिता करता रहता था। थोड़े दिन पहले ही एमपी-छत्तीसगढ़ में प्रसारित एक चैनल हैड की चापलूसी कर वह सीहोर का संवाददाता बन गया है। जबकि उस चैनल के हेड भी व्यापमं फर्जीवाड़ा में घिरे हैं। इससे पहले जिस चैनल से ये चाटुकार जुड़ा था, उसका मालिक अभी जेल में है। इसे सरकारी कार्यक्रमों में अक्सर संचालन करते देखा जाता है।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
Comments on “कभी उमा तो कभी शिवराज-सुषमा के पैर पड़े सीहोर का महाचाटुकार पत्रकार”
mitro ye patrakar ki khal me chipe huae chalak or dhurt kism ke log hote he..jo netaon ko dandvat pranam kar khuddar patrakaron ko bhi badnaam karte he..kyonki jisne bhi is aadmi ko netaon ke samne jhukte huae dekah hoga vo sabhi patrakaron ko chatukar hi samjhega.