दीपांकर-
कौन सी टेक टीम काहे की टेक टीम? इंडिया टुडे वालों ने आर्टिकल लिखा कि आप वाट्सऐप की कॉल कैसे रिकार्ड करें?
जवाब में तरीका बता रहे कि पहले एक दूसरा फोन खरीद लो फिर दूसरे वाले में वॉइस रिकार्डिंग ऑन करके पहले वाले फ़ोन के वॉट्सएप से कॉल करो फिर दूसरे फोन के वॉयस रिकॉर्डर में ये कॉल रिकार्ड हो जायेगी सिंपल।
सोचिए कितने बड़े टेक बहादुर हैं ये लोग. मैं तो सोच रहा एक टेप रिकॉर्डर ही खरीद लूं.


Comments on “इंडिया टुडे वालों ने वाट्सऐप कॉल रिकार्ड करने का ग़ज़ब ज्ञान दिया!”
टेक बहादुर नही परम बकचोद है अपने मालिक की तरह
अब यही जानना बाकी था।
ज्ञान मिलगाया