अपने पत्रकारों के लिए हमेशा ढाल की तरह अड़ने-लड़ने वाले नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र ने एक ताजा मामले में अपने पत्रकार से बदतमीजी व मारपीट करने वाले दरोगा को तगड़ा सबक सिखाया है. दरोगा को न सिर्फ लाइन हाजिर कराया बल्कि सस्पेंड भी करा दिया. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच अलग से बैठा दी गई है. घटना मऊ जिले की है.
नेशनल वायस चैनल के पत्रकार से दुर्व्यवहार की घटना मऊ में तब हुई जब उसी समय योगी आदित्य नाथ आजमगढ़ मंडल के अधिकारियों को कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे थे. उसी वक्त मऊ में दरोगा नजर अब्बास नेशनल वायस चैनल के पत्रकार स्वप्निल राय पर हमला कर बैठा. मारपीट करते वक़्त बेअंदाज़ दारोगा नज़र अब्बास यह भूल गया कि इन पत्रकारों के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने वाले एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र भी हैं जो लखनऊ से बैठे सब देख रहे हैं.
ब्रजेश मिश्र को अपनी टीम के साथ सदैव खड़ा रहने के लिए जाना जाता है. लाइन हाज़िर होने के बाद दरोगा नज़र अब्बास ना सिर्फ सस्पेंड हुए बल्कि केस की विभागीय जांच तक का आश्वाशन दिया एसबी अभिषेक यादव ने. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त दरोगा शराब के नशे में धुत था. पत्रकार जब अपने परिजन के साथ जा रहे थे तो वह गालियां देने लगा. पत्रकार ने इसका विरोध किया तो दरोगा मारपीट पर उतारू हो गया और हमला कर बुरी तरह से पत्रकार को घायल कर दिया. इस बारे में नेशनल वायस चैनल पर चली खबर देखने के लिए नीचे क्लिक करें :