‘भारत समाचार’ चैनल को अब एयरटेल 357 नंबर पर भी देखिए

यूपी का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ टाटा स्काई के बाद अब एयरटेल डीटीएच पर भी आ गया है. जल्द ही यह एयरटेल डीटीएच रखने वाले दर्शकों के घरों में भी छा जाएगा. एयरटेल डीटीएच पर भारत समाचार चैनल को 357 नंबर पर देखा जा सकता है. इस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा हैं जो यूपी के सबसे चर्चिच पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं.

शानदार वायस ओवर के लिए ब्रजेश मिश्र ने की अश्विनी शर्मा की तारीफ

“भाई मैं तो आपकी आवाज का फैन हो गया”..अगर ये सब कुछ आपके चैनल के मालिक और एडिटर इन चीफ की मुख से वो भी न्यूज रुम में सुनने को मिले तो वाकई किसी का भी हौसला बढ़ता है..कल आजादी की वर्षगांठ के दिन लखनऊ में भारत समाचार के दफ्तर में शाम को चैनल के मुखिया और यूपी में पत्रकारिता का दूसरा नाम कहे जाने वाले ब्रजेश मिश्रा सर ने न केवल मेरी वॉयस ओवर के लिए सबसे ताली बजवाई बल्की खुद भी मेरा हाथ मिलाकर मेरे हौसले को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया..

ब्रजेश मिश्र का चैनल ‘भारत समाचार’ टाटा स्काई पर भी हुआ प्रकट, याद रखें 587 नंबर

यूपी के चर्चित पत्रकार ब्रजेश मिश्र यूपी टीवी और नेशनल वायस के झटकों से उबरते हुए अब एक स्थिरता की ओर बढ़ रहा है. उनका अपना न्यूज चैनल भारत समाचार लंबी जद्दोजहद के बाद टाटा स्काई पर अवतरित हो चुका है. ‘भारत समाचार’ चैनल को अब टाटा स्काई पर 587 नंबर पर देखा जा सकता है. ब्रजेश मिश्र को चाहने वाले टाटा स्काई का नंबर 587 याद कर लें.

ब्रजेश मिश्र ने ‘नेशनल वायस’ से नाता तोड़ अब ‘भारत समाचार’ चैनल लांच किया

कल भड़ास में खबर छपी कि ब्रजेश मिश्र और नेशनल वायस के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और आज दूसरी खबर सामने आ गई कि ब्रजेश मिश्र ने नेशनल वायस चैनल से नाता तोड़ लिया है और भारत समाचार नाम से नया चैनल लांच कर दिया है. ब्रजेश मिश्र को अब आप देखेंगे ‘भारत समाचार’ चैनल पर. ‘नेशनल वायस’ को अलविदा करने की बड़ी वजह इस चैनल का मालिकाना हक ब्रजेश मिश्र को न सौंपा जाना था.

ब्रजेश मिश्रा और ‘नेशनल वायस’ के बीच सब कुछ ‘स्मूथ’ है?

यूपी के चर्चित टीवी पत्रकार और एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र : नई राह की तैयारी…?  (फाइल फोटो)

‘नेशनल वायस’ चैनल के एडिटर इन चीफ हैं ब्रजेश मिश्रा. जाहिर है, सब कुछ स्मूथ ही रहना चाहिए. लेकिन आजकल लखनऊ के गलियारों में यह खबर उड़ती हुई पाई जा रही है कि ‘नेशनल वायस’ के दुर्दिन शुरू होने वाले हैं क्योंकि ब्रजेश मिश्रा इस चैनल से खुद को अलग करने की सोच रहे हैं. वजह बताया जा रहा है ‘नेशनल वायस’ के असली मालिक अतुल गुप्ता हैं जो स्कैन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को संचालित करते हैं. इसी कंपनी के अधीन नेशनल वायस चैनल है.

‘नेशनल वायस’ के पत्रकार से भिड़े दरोगा को एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र ने सिखाया तगड़ा सबक

अपने पत्रकारों के लिए हमेशा ढाल की तरह अड़ने-लड़ने वाले नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र ने एक ताजा मामले में अपने पत्रकार से बदतमीजी व मारपीट करने वाले दरोगा को तगड़ा सबक सिखाया है. दरोगा को न सिर्फ लाइन हाजिर कराया बल्कि सस्पेंड भी करा दिया. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच अलग से बैठा दी गई है. घटना मऊ जिले की है.

‘नेशनल वायस’ चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र जख्मी, मुलायम समेत कई नेता पहुंचे हालचाल पूछने

नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र पिछले दिनों एक दुर्घटना में घायल हो गए. उनके दाहिने हाथ की कलाई में चोट आई है. हाथ में प्लास्टर बंधा है. कुछ दिन स्वास्थ्य लाभ के बाद अब फिर से वे आफिस जाने लगे हैं और चैनल का कामकाज देखने लग गए हैं. 

वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र और चर्चित पुलिस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी से की मुलाकात

लखनऊ से खबर आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल वायस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों के बीच देर तक प्रदेश की समस्याओं और पत्रकारिता को लेकर बातचीत हुई. योगी के सीएम बनने के बाद ब्रजेश मिश्र पहले पत्रकार हैं जिन्हें मुख्यमंत्री योगी ने मिलने के लिए बुलाया. ईटीवी को यूपी में चमकाने वाले ब्रजेश मिश्र इन दिनों नेशनल वायस न्यूज चैनल का संचालन कर रहे हैं. चुनाव के दौरान ब्रजेश मिश्र ने पूरे राजनीतिक हालात का सटीक ब्योरा चैनल पर दिया और पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बीजेपी बहुत ज्यादा सीटों से बहुमत हासिल कर रही है.

‘नेशनल वायस’ यूपी का नंबर वन चैनल बना! (देखें वीडियो)

लखनऊ से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे न्यूज चैनल नेशनल वायस ने टीआरपी में सारे न्यूज चैनलों को पछाड़ दिया है. ‘नेशनल वायस’ चैनल की तरफ से जारी एक वीडियो के जरिए बताया गया है कि यह चैनल हाल के चुनावों के दौरान कई सिगमेंट में …

…तो इसलिए लोग ब्रजेश मिश्रा को ‘ब्रेकिंग मिश्रा’ कहते हैं!

यूपी में सर्वाधिक खबरें ब्रेक करने का अगर किसी को श्रेय जाता है तो वो हैं ब्रजेश मिश्रा. ईटीवी यूपी को अपने कुशल नेतृत्व और धारदार खबरों के जरिए नंबर वन न्यूज चैनल बनाने वाले ब्रजेश इन दिनों ‘नेशनल वायस’ चैनल के एडिटर इन चीफ हैं. ‘नेशनल वायस’ चैनल को ब्रजेश मिश्र न छू क्या लिया, चैनल के अचानक भाग्य फिर गए. यह अनजान-सा चैनल देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया. खबरों के मामले में सबसे ज्यादा यूपी की रीजनल ब्रेकिंग खबरें इसी चैनल पर दिखने लगीं.

पुलिस उत्पीड़न के शिकार हिंदुस्तान के फोटोग्राफर की मदद के लिए ‘नेशनल वायस’ चैनल आगे आया

मेरठ में अपने फोटोग्राफर को हवालात में डाले जाने की खबर को हिंदुस्तान अखबार के संपादक पुष्पेंद्र शर्मा निगल गए. न सिर्फ निगल गए बल्कि दूसरे अखबारों दैनिक जागरण और अमर उजाला के पत्रकारों को भी कनवींस कर दिया कि यह खबर नहीं छापी जानी चाहिए. दरअसल एक न्यूज कवरेज के सिलसिले में लालकुर्ती थाने पहुंचे दैनिक हिंदुस्तान के फोटोग्राफर अनुज सिंह ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर और पीड़ित महिला की तस्वीर खींच ली.

‘यूपीटीवी’ वाले ब्रजेश मिश्रा लखनऊ से चलाएंगे ‘नेशनल वायस’ चैनल!

लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. यूपी के सबसे चर्चित और ताकतवर पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने सबको आश्चर्य में डालते हुए ‘नेशनल वायस’ चैनल पर प्रकट होने का फैसला कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि ‘यूपीटीवी’ चैनल के Logo को लेकर विवाद चल रहा है और इसके एप्रूवल में विलंब हो रहा है. साथ ही कुछ बड़े मीडिया हाउसों के बड़े मठाधीश लोग ब्रजेश मिश्रा के ‘यूपीटीवी’ को रोकने के वास्ते हर हथकंडे अपनाने में जुटे हैं जिसके तहत उनकी कोशिश है कि कानूनी पचड़ों में ‘यूपीटीवी’ को उलझाए रखा जाे ताकि इसी सब में चुनाव बीत जाए और ‘यूपीटीवी’ लांच न हो पाए.

इंटरव्यू : ब्रजेश मिश्रा (एडिटर इन चीफ और चेयरमैन, यूपी टीवी)

लखनऊ में हजरतगंज स्थित यूपी टीवी के मुख्यालय जाकर भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह ने इस नए लांच हो रहे चैनल के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन ब्रजेश मिश्रा से नए-पुराने दोनों चैनलों को लेकर विस्तार से बातचीत की. ईटीवी छोड़ने और यूपी टीवी शुरू करने के पीछ की कहानी ब्रजेश ने विस्तार से बताई. साथ ही इस बारे में भी जानकारी दी कि आखिर कैसे उनका यह नया चैनल यूपी का नंबर वन चैनल बन जाएगा. ब्रजेश मिश्र को ठीक से जानने वाले कहते हैं कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस शख्स के पास अदभुत विजन और अथक मेहनत करने की क्षमता के साथ-साथ पूरी टीम को उर्जा से भरकर लगातार चलते रहने के लिए प्रेरित करते जाने की पाजिटिव एनर्जी है.

यूपी में खबरों का पता वाकई बदल जाएगा, बृजेश मिश्र का UPTV लांच के लिए तैयार

ईटीवी छोड़कर खुद का यूपीटीवी नाम से चैनल लांच करने में जुटे बृजेश मिश्र का सपना पूरा होने वाला है.हफ्ते भर बाद यूपी का नया न्यूज चैनल ‘UPTV’ जनता के बीच होगा. चैनल की टैगलाइन ‘सत्यमेव जयते’ है. ईटीवी उत्तरप्रदेश के सीनियर एडिटर रहे बृजेश मिश्र हफ्ते भर बाद अपना हिन्दी न्यूज चैनल UPTV आन एयर कर देंगे. बृजेश मिश्र ने बताया कि UPTV उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें बेबाक तरीके से जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मौजूदा समय में UPTV चैनल टेस्ट मोड में चल रहा है. 

नए चैनल में ब्रजेश मिश्र चेयरमैन, श्रेय शुक्ला मैनेजिंग एडिटर और चीफ आपरेटिंग आफिसर होंगे

लखनऊ : खबर है कि जो नया न्यूज चैनल ब्रजेश मिश्र ला रहे हैं, उसमें वो खुद तो चेयरमैन होंगे. मैनेजिंग एडिटर और चीफ आपरेटिंग आफिसर पद का दायित्व श्रेय शुक्ला संभालेंगे. नए चैनल का नाम क्या होगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. कोई चैनल का नाम ‘यूपी टीवी’ बता रहा है तो कोई ‘यूपी लाइव टीवी’. किसी का कहना है कि चैनल का नाम ‘यूपी न्यूज लाइव’ है तो किसी के अनुसार ‘उत्तर प्रदेश न्यूज टीवी’ नाम से चैनल होगा. सूत्रों के मुताबिक नाम और लोगो आदि फाइनल होने के अंतिम चरण में है. जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

ब्रजेश मिश्रा के नये कदम से ईटीवी में जबरदस्त खलबली

ईटीवी के सीनियर एडिटर रहे ब्रजेश मिश्रा की तैयारियों ने ईटीवी के प्रबंधन की नींद उड़ा दी है। ब्रजेश नया चैनल लांच करने जा रहे हैं। यही बात ईटीवी प्रबंधन को सोने नहीं दे रही। ईटीवी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद लखनऊ के चीफ रिपोर्टर वीरेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया। कंट्रोल रूम के दिग्गज मनीष ने भी ईटीवी को बाय बाय कर दिया। वही बनारस के प्रभारी रोहित सिंह ने भी ईटीवी से नाता तोड़ लिया। विज्ञापन और डिस्ट्रीब्यूशन विभागों के प्रमुखों ने भी इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक ब्रजेश मिश्रा के जाने के बाद अभी तक 39 कर्मचारी ईटीवी से नाता तोड़ चुके हैं।  इलाहाबाद, कानपुर, मेरठ, आगरा और गोरखपुर जैसे 2 एमबी और जिलों के रिपोर्टर में से कई और इस्तीफा दे सकते हैं।

ब्रजेश मिश्र के आने के बाद यूपी में ईटीवी का जैसे नया जन्म हो गया…

Rajkumar Singh : ब्रजेश मिश्र- मेकिंग आफ ए मीडिया मेगा स्टार… साल 2004. लखनऊ में इलेक्ट्रानिक मीडिया की नयी नयी क्रिकेट टीम बनी थी. इस टीम का एक खिलाड़ी ऐसा था जो बैटिंग करता तो सिक्स ही मारता या आउट हो जाता. सिक्सर भी खूब लंबे लंबे. ये खिलाड़ी एक-दो रन लेने में यकीन नहीं रखता. बालिंग में भी तेज गेंद सिर्फ विकेट लेने के हिसाब से, भले ही रन क्यों न चले जाएं. कुल मिलाकर गजब की किलिंग इंसटिक्ट थी. साल 2016, सितंबर- लखनऊ की सभी प्राइम जगहों पर होर्डिंग लगे हैं. ईटीवी पर प्राइम डिबेट ब्रजेश मिश्रा के साथ.

…आन एयर बाल-टाई दुरुस्त करने में जुट गए ईटीवी वाले ब्रजेश मिश्रा! (देखें वीडियो)

लखनऊ एयरपोर्ट पर अगर आपका आना जाना हुआ है तो देखा होगा कि वहां न्यूज चैनल के नाम पर सिर्फ ईटीवी उत्तर प्रदेश के विज्ञापन लगे हैं, वह भी काफी भारी भरकम ताकि नजर जरूर जाए. साथ ही इस विज्ञापन में ईटीवी यूपी के संपादक ब्रजेश मिश्र का लंबा चौड़ा फोटो है. टाटा स्काई ने पिछले दिनों अपने यहां चैनलों की नंबरिंग में काफी बदलाव किया. इससे कई सारे मेरे फेवरिट चैनल इधर-उधर हो गए. कैसे कैसे कर के नेशनल न्यूज चैनलों का नंबर फिर याद करने लगा लेकिन इस प्रक्रिया में ईटीवी यूपी उत्तराखंड चैनल कहीं खो गया था.

ईटीवी के लखनऊ आफिस पहुंच गए राज्यपाल राम नाईक, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज लखनऊ में ईटीवी के दफ्तर पहुंचे. वहां ईटीवी टीम के सभी सदस्यों ने राज्य संपादक ब्रजेश मिश्रा का अगुवाई में राज्यपाल का स्नेहासिक्त जोरदार स्वागत किया. ईटीवी के स्टेट हेड ब्रजेश मिश्रा ने राज्यपाल को प्रदेश में उनके दो वर्ष के सफल कार्यकाल की बधाई दी. इस अवसर पर राज्यपाल ने ब्रजेश मिश्रा से देश और प्रदेश के तमाम घटनाक्रमों पर चर्चा की.