यूपी का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज चैनल ‘भारत समाचार’ टाटा स्काई के बाद अब एयरटेल डीटीएच पर भी आ गया है. जल्द ही यह एयरटेल डीटीएच रखने वाले दर्शकों के घरों में भी छा जाएगा. एयरटेल डीटीएच पर भारत समाचार चैनल को 357 नंबर पर देखा जा सकता है. इस चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा हैं जो यूपी के सबसे चर्चिच पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं.