मुंबई के उन पत्रकारों जिन्हें हिंदी ठीकठाक आती हो और मराठी / इंग्लिश के जानकार हों, के लिए नवभारत टाइम्स अखबार में वैकेंसी है. 23 तक अप्लाई कर सकते हैं. नभाटा मुंबई में छपे विज्ञापन के मुताबिक अखबार को अपनी संपादकीय टीम के लिए युवा और स्मार्ट पत्रकारों की तलाश है. अखबार को कॉपी एडिटर, सीनियर कॉपी एडिटर, संवाददाता, वरिष्ठ संवाददाता और ग्राफिक डिजाइनर की तलाश है.
कॉपी एडिटर / सीनियर कॉपी एडिटर के लिए ग्रेजुएशन में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले और 2-5 साल तक राइटिंग, एडिटिंग, प्रूफ रीडिंग कर चुके लोग अप्लाई करें. इन्हें हिंदी में प्रवीणता व अंग्रेजी और मराठी का ज्ञान होना भी जरूरी है. संवाददाता / वरिष्ठ संवाददाता के लिए भी इसी किस्म की शर्तें हैं. ग्राफिक डिजाइनर :के लिए 1 से 3 साल तक का ग्राफिक और पेज ले-आउटिंग का अनुभव होन चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार बायोडाटा मेल आईडी careers.west@timesgroup.com पर 23 अक्टूबर तक मेल कर दें. नवभारत टाइम्स मुंबई में छपे विज्ञापन को देखने और इसमें उल्लखित शर्तों-पदों आदि के बारे में विस्तार से पढ़ने-जानने के लिए नीचे लिखे Next पर क्लिक करें>>
मूल खबर पर जाने के लिए नीचे लिखे Start पर क्लिक करें>>